भंवरी देवी हत्याकांड, आरोपी इंद्रा गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भंवरी देवी हत्याकांड, आरोपी इंद्रा गिरफ्तार

NULL

राजस्थान एटीएस पुलिस ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाले बहुचर्चित भंवरी देवी के अपहरण और हत्या प्रकरण में छह साल से फरार प्रमुख आरोपी इंद्रा विश्नोई को गिरफ्तार कर आज जोधपुर ले गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस) उमेश मिश्रा ने बताया कि टीम की अधिकारी रेणु शर्मा आरोपी इंद्रा विश्नोई को लेकर जोधपुर रवाना हो गई है और संभवत दो बजे तक उसे सीबीआई को सौंप दिया जायगा। वहीं दूसरी ओर इंद्रा विश्नोई की गिरफ्तारी की सूचना पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम भी दिल्ली से जोधपुर के लिए रवाना हो गई है।

Indra vishnoiश्री मिश्रा ने बताया कि आरोपी इंद्रा विश्नोई को एटीएस की टीम ने कल मध्यप्रदेश के देवास में नर्मदा नदी के तट के पास से गिरफ्तार किया था। वह वहां पर गरीब तबके के व्यक्ति की तरह जीवनयापन कर रही थी। उसके पास न तो मोबाइल और न ही ही बैंक खाता और एटीएम था।उन्होंने बताया कि इंद्रा को गिरफ्तार कर कल देर रात जयपुर लाया गया और आज सवेरे उसे जोधपुर भेज दिया गया।उल्लेखनीय है कि राजस्थान की राजनीति में उथल पुथल मचाने वाले इस प्रकरण में सीबीआई और पुलिस ने पूर्व जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा, तत्कालीन विधायक महिपाल सिंह सहित 16 लोगों पर मामला दर्ज किया था। इसके बाद मलखान सिंह की बहन इंद्रा विश्नोई फरार हो गई थी।

wanted Indraआधिकारिक सूत्रों के अनुसार भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में इंद्रा ही मुख्य आरोपी है जिसने भंवरी द्वारा बनाई गई सीडी को हथियाने के लिए यह साजिश रची थी। इस प्रकरण में महिपाल मदेरणा और मलखान अभी भी जेल की सलाखों के पीछे है। इस प्रकरण में महानगर मजिस्ट्रेट ने अप्रैल-2012 में इंद्रा को भगोड़ा घोषित किया था। इसके बाद सीबीआई ने उस पर पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित कर मोस्ट-वांटेड की सूची में डाल दिया था। तीन माह बाद उसे भगोड़ा घोषित किया गया। इस दौरान कोर्ट के आदेश पर दो बार इंद्रा की संपति को नीलाम करने की प्रक्रिया अपनायी गई लेकिन कोई खरीददार नही आने से संपति को नही बेचा जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।