बांग्लादेशी किशोर जल्द लौटेगा अपने वतन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेशी किशोर जल्द लौटेगा अपने वतन

NULL

बांग्लादेश के दूतावास मंत्री मौसर्रफ हुसैन के प्रयासों से अजमेर के बाल संप्रेशन गृह में बंद ढाका मूल का एक किशोर अब अपने वतन लौट सकेगा।

हुसैन के प्रयासों से राजस्थान पुलिस की गुप्तचर पुलिस जल्द ही किशोर को बांग्लादेश सीमा पर ले जाकर वहां के अधिकारियों को सुपुर्द करेगी।

बाल संप्रेशन गृह अधीक्षक अभिषेक गुजराती के अनुसार बांग्लादेश के दूतावास मंत्री(काउंसिलर) मौसर्रफ हुसैन एवं निजी सहायक साबिर अली ने कल यहां सुभाष नगर स्थित बाल संप्रेशन गृह पुरानी नारीशाला का दौरा किया और वहां बंद बांग्लादेश मूल के ढाका निवासी एक किशोर को मुक्त करा स्वदेश लौटने के रास्ते निकाले।

उन्होंने किशोर के साथ एक घंटे तक बातचीत कर उसके निवास पते की बांग्लादेश स्थित संबंधित थाने से तस्दीक कराई और उसके निवास आदि के प्रमाणों की पुष्टि कराई और जब यह पुष्टि हो गई कि किशोर ढाका का रहने वाला है तो उसे आजाद कराने के रास्ते खोलकर घर वापसी की कार्यवाही अमल में लानी शुरू कर दी गई।

घटना के अनुसार किशोर कोई चार माह पहले अपने तीन चार दोस्तों के साथ भटकता हुआ भारत की सीमा में प्रवेश कर गया और धीरे धीरे भटकते हुए ही अजमेर पहुंच गया। दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने 17 मई 2016 को उसे नशा करते पकड़ा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वह क्षेत्र में नशे का आदि बनकर खानाबदोश जिंदगी व्यतीत कर रहा था। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद अदालत के आदेश पर किशोर को बाल संप्रेशन गृह भेजा गया। उसके बांग्लादेशी होने तथा किशोरावस्था के कारण बाल कल्याण समिति ने बांग्लादेश दूतावास को सूचित किया। अब दूतावास मंत्री ने किशोर के साथ काउंसिलिंग कर उसकी वस्तु स्थिति को समझा और पते की तस्दीक कराने के बाद उसके वतन लौटने के रास्ते खोल दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।