बाबा मोहनराम मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाबा मोहनराम मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या

NULL

राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ में फूलबाग थाना क्षेत्र में बाबा मोहनराम मंदिर में दर्शन करने के बाद एक युवक ने मंदिर के पास बंशी धर्मशाला में ठहरे पुजारी चंद्रपाल की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार चंद्रपाल यादव का मेरठ में एक निजी आश्रम है जहां आरोपी सुमित का परिवार भी आता रहता था। सुमित को परिवार के यहां आने पर आपत्ति थी।

पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया की चंद्रपाल की उसकी बहन पर बुरी नजर थी। इसी से नाराज होकर वह कल अपने घर भिंडरावा,थाना मवाना (उत्तरप्रदेश ) गया और वहां से बाबा मोहनराम धाम कालिखोलि (भिवाड़) पंहुचा। चंद्रपाल भी यहां बंशी धर्मशाला में अपने श्रद्धालुओं के साथ ठहरा हुआ था सुमित ने वहीं उसके चरण स्पर्श किये और कुछ देर बातें करने के बाद नजदीक से उसे गोली मार दी जिससे चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने सुमित को पकड़ लिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।