अयोध्या फैसला: राजस्थान में आज स्कूल और कॉलेज बंद, जयपुर में सुबह 10 बजे से इंटरनेट सेवा पर रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अयोध्या फैसला: राजस्थान में आज स्कूल और कॉलेज बंद, जयपुर में सुबह 10 बजे से इंटरनेट सेवा पर रोक

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शनिवार सुबह 10.30 बजे फैसला देने के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शनिवार सुबह 10.30 बजे फैसला देने के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे। इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री कार्यालय ने की है। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लोगों से शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की विनम्र अपील की है। 
उन्होंने ट्वीट किया, “जैसा की आज अयोध्या मामले पर फैसला आएगा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें। सांप्रदायिक सौहार्द हमारी परंपराओं में से एक है।” उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “हमारी सरकार आसपास शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और जिला कलेक्टर और जिला पुलिस आयुक्त को संयुक्त रूप से तालमेल बनाकर साथ काम करने और किसी भी अप्रिय घटना को लेकर सतर्क रहने की जिम्मेदारी दी गई है।”
जयपुर में सुबह 10 बजे से इंटरनेट बंद 
अयोध्या मामले पर फैसले को देखते हुए जयपुर में शनिवार सुबह 10 बजे से अगला आदेश आने तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि शरारती तत्व इंटरनेट के माध्यम से गलत और संवेदनशील संदेश न फैला सकें। 
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के अनुसार, “सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।घृणा भरे संदेश फैलाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान कर ली गई है, और उन्हें डिलीट किया जा रहा है। वहीं घृणा फैलाने वाले संदेशों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।” श्रीवास्तव ने लोगों से अफवाहों और घृणा भरे संदेशों से प्रभावित नहीं होने की अपील की। 
जयपुर कमिश्नरेट और जयपुर ग्रामीण में धारा 144 लगा दी गई है, और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही करीब 1.5 लाख पुलिस जवानों को सतर्क रहने को कहा गया है। क्षेत्रों पर निगरानी बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से 33 जिलों के करीब 4,000 सीसीटीवी कैमरों पर निगरानी रखी जाएगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. भूपेंद्र यादव ने मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता से शुक्रवार को परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए की गई तैयारियों को लेकर मुलाकात की। 

बाबरी मस्जिद के पक्षकार बोले- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिन्दू-मुस्लिम विवाद का अंत हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।