BJP सांसद रंजीता कोली पर हमला, आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की उठी मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP सांसद रंजीता कोली पर हमला, आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की उठी मांग

जयपुर के भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके अपने

जयपुर के भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर शुक्रवार देर रात हमला हुआ था। घटना उस वक़्त हुई जब सांसद रंजीता कोली देर रात को एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके अपने घर लौट रही थीं। हमले पर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने राज्य सरकार से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
मोर्चा ने शनिवार को इस संबंध में राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम सहायक जिला कलेक्टर अलवर को सौंपे ज्ञापन में यह मांग की है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयभगवान जाटव ने बताया कि सांसद गत 27 मई अस्पताल का निरीक्षण करने तथा मरीजों को संभालने के लिए जा रही थी। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने रात 11:00 बजे उनकी गाड़ी को घेर कर उन हमला किया और उनकी गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ा गया। सांसद पर हमला लोकतंत्र पर हमला है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी के सेवा कार्यों से मुख्यमंत्री एवं इनके नेताओं का जनाधार खिसकने लगा है तो इस प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे है मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय होने के बाद भी राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के संरक्षण में अपराधी खुले घूम रहे है महिलाओं, बेटियों, दलित समाज एवं गरीब लोगों पर तथा आमजन पर निरंतर हमले हो रहे है, अपराध बढ़ते जा रहे है।
ज्ञापन में कहा गया कि इस घटना की बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा अलवर घोर निन्दा करता है और सरकार से मांग करता है कि अपराधियों को तुरन्त गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर मोर्चा आगामी दिनों में सरकार के विरूद्ध बड़ा आन्दोलन करने को मजबूर होगा। मोर्चा ने सांसद को उचित सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।