मध्य प्रदेश और मिजोरम में कल विधानसभा चुनाव हो चुके है। अब 7 दिसम्बर को राजस्थान में चुनाव होने है इसके चलते राजनीती पार्टीया जोर सोरो से प्रचार कर रही है। इसी बीच भाजपा के घोषणापत्र जारी करने के बाद आज सुबह कांग्रेस ने भी घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसके बाद राजनीती सियासत और तेज हो गयी है। कांग्रेस ने गुरूवार को कहा कि राजस्थान में सत्ता में आने पर वह किसानों का कर्ज माफ करेगी, बुजुर्ग किसानों को पेंशन देगी, बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये तक का मासिक भत्ता देगी व बच्चियों की शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क करेगी।
कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने ‘जन घोषणापत्र’ में ये वादे किए हैं। घोषणापत्र गुरुवार को यहां जारी किया गया। पार्टी का कहना है कि यह घोषणापत्र राज्य की जनता की जनभावनाओं, उनकी अपेक्षाओं व आंकाक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है इसके लिए पार्टी को ऑफलाइन व ऑनलाइन लगभग दो लाख सुझाव मिले थे। कांग्रेस के घोषणापत्र की प्रमुख बातों में किसानों को कर्जमाफी, बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये तक का भत्ता, बच्चियों की सारी शिक्षा नि:शुल्क करना व राइट टु हेल्थ के प्रस्ताव शामिल हैं। इसके साथ ही उसने बुजुर्ग किसानों को पेंशन की बात कही है। वह असंगठित मजदूरों के लिए बोर्ड बनाएगी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस अवसर पर कहा कि यह जन घोषणापत्र कोई दस्तावेज नहीं बल्कि पार्टी की जनता के प्रति प्रतिबद्धता है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी के घोषणापत्र में जन भावनाओं को शामिल करने का यह ‘राहुल मॉडल’ है और घोषणापत्र के लिए लगभग दो लाख सुझाव मिले। गहलोत ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य के सभी सातों संभाग में इस घोषणापत्र को जारी किया। इस अवसर पर घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी व पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद थे।
राजस्थान में BJP का घोषणापत्र जारी, हर साल 30,000 सरकारी नौकरी का वादा
जैसे- जैसे चुवाव नजदीक आते जा रहे है ठीक उसी प्रकार राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना दम दिखा रही है। कल मध्यप्रदेश में मतदान होने इसी दौरान प्रदेश में चुनाव प्रचार थमने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां राजस्थान और तेलंगाना पर ध्यान लगा रही। 7 दिसंबर को राजस्थान में मतदान होना है, इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपना घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रही।
घोषणापत्र जारी करने से पहले वसुंधरा राजे ने अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि हमने पिछले घोषणापत्र में 665 वादे किए थे, जिनमे से 630 वादे को पूरा किया जा चुका है। राजे ने कहा 7 मेडिकल कॉलेज खोले और जहां पर पीने का पानी भी नहीं था, हमने वहां पर भी पीने का पानी पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा किसानों का हजार रुपये तक कर्ज माफ किया और लड़कियों को स्कूटी भी बांटी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है।
वसुंधरा बोलीं कि टिकट बांटने में भी हम कांग्रेस से आगे थे और अब घोषणा पत्र जारी करने में भी हम कांग्रेस से आगे हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस दौरान कहा कि राजस्थान की बीजेपी सरकार ने राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाला है। पहले बीमारू में र का मतलब राजस्थान होता था, केंद्र और राज्य की सरकार ने गरीबों के लिए काफी काम किया है।
भाजपा ने किये ये बड़े वादे
- 250 करोड़ के किसान का ग्रामीण स्टार्ट अप फंड
- प्रत्येक जिले में बनाया जाएगा योग भवन
- किसानों के लिए ऋण राहत आयोग
- 6100 करोड़ से जवाई बांध में पानी
- शिक्षित बेरोजगारों को 5000 बेरोजगारी भत्ता
- हर साल 30,000 सरकारी नौकरी
- 50 लाख नौकरी
- अरब सागर से पानी लाएंगे
- भगवान परशुराम बोर्ड बनाया जाएगा
- घुमंतू जाति बोर्ड