बीजेपी को विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में जीत हासिल हुई है, वहीं आप आम आदमी पार्टी ने पंजाब में प्रचंड जीत को अपने नाम किया। इन चुनावों में विपक्ष की अगुवाई करने वाली कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा। वहीं बीजेपी को मिली जीत पर विपक्ष की ओर से लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से चुनाव जीत गई। पूरे देश में हालत गंभीर है और यूपी में कोरोना का प्रबंधन कैसे हुआ…..ये सबको मालूम है। फिर भी, विपक्ष पिछड़ गया क्योंकि वे (बीजेपी) चतुराई से बोलते हैं। इसने लोगों की सोच बदल दी। मेरा मानना है कि अंत में सत्य की जीत होती है।
चतुराई से बोलते हैं PM मोदी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी बेहद चतुराई से बोलते हैं। वह विपक्ष पर एजेंसियों को बदनाम करने का आरोप लगाते हैं लेकिन पूरा देश देख सकता है कि आज क्या हो रहा है, वे देख सकते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, IT, ED, CBI के साथ क्या हो रहा है। देश में कैसे छापेमारी हो रही है दुनिया देख सकती है।
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद फिर एक्टिव हुआ G-23 नेताओं का समूह
सीएम गहलोत ने कहा कि, विपक्ष की बदनामी हो रही है, वह (प्रधानमंत्री) चतुराई से बोलते हैं और लोग उनपर विश्वास करते हैं। हमें सच्चाई को आम लोगों तक ले जाना होगा, तभी बीजेपी बेनकाब होगी, सच्चाई सामने आएगी और हम गांधी के रास्ते पर चलेंगे। दांडी यात्री की समृति में जयपुर के गांधी सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सीएम ने यह बात कही।