CM अशोक गहलोत, सचिन पायलट और वसुंधरा राजे ने गणेश चतुर्थी पर दी शुभकामनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM अशोक गहलोत, सचिन पायलट और वसुंधरा राजे ने गणेश चतुर्थी पर दी शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व वसुंधरा राजे ने कहा कि बुद्धि एवं समृद्धि के आराध्य देव भगवान श्रीगणेश

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गणेश चतुर्थी के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अशोक गहलोत ने ट्वीट कर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सुख-समृद्धि की कामना के साथ हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुद्धि एवं समृद्धि के आराध्य देव भगवान गणेश जीवन में श्रेष्ठ एवं सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि इस मौके हम अपने जीवन में रचनात्मक कार्य करने का संकल्प लें ताकि प्रदेश उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो। 
1567408930 gehlot tweet
सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, “इस पावन अवसर पर मैं बुद्धिदाता भगवान श्रीगणेश से देश एवं प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि एवं उन्नति की प्रार्थना करता हूँ।” 
1567408967 pilot tweet
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुद्धि एवं समृद्धि के आराध्य देव भगवान श्रीगणेश से मेरी कामना है कि वे सभी के जीवन को ढ़र सारी खुशियों से भर दें तथा देश में सुख-समृद्धि का संचार करें। 
1567409024 raje tweet

राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।