अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इस मौके पर मौजूद सचिन पायलट ने भी कहा, ”राहुल गांधी के निर्देश और गहलोत जी के निवेदन

कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में वह खुद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट चुनावी मैदान में उतरेंगे। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”बीजेपी की ओर से प्रचारित किया जा रहा था कि कांग्रेस में फूट है, अंदरूनी कलह है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है।”

उन्होंने कहा, ”मैं यानी गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।” इस मौके पर मौजूद सचिन पायलट ने भी कहा, ”राहुल गांधी के निर्देश और गहलोत जी के निवेदन पर मैं चुनाव लडूंगा। गहलोत जी भी चुनाव लड़ेंगे।” बता दें कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा।

राजे के राज में सरकार का इकबाल खत्म : अशोक गहलोत

गौरतलब है की अशोक गहलोत ने राजस्थान में बीजेपी की ओर से जारी 131 उम्मीदवारों की सूची को कमजोर करार दिया और कहा कि अमित शाह अब राज्य में ‘मिशन-180’ की बात क्यों नहीं कर रहे हैं। अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई कि राजस्थान के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।