आसाराम, राम रहीम के बाद अब फलाहारी बाबा मुश्किल में, रेप का केस दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आसाराम, राम रहीम के बाद अब फलाहारी बाबा मुश्किल में, रेप का केस दर्ज

NULL

अलवर: आसाराम, गुरमीत राम रहीम के बाद अब एक और बाबा का असली चेहरा सामने आया है। राजस्थान के अलवर के जाने-माने बाबा 77 साल के कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी महाराज पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली 21 साल की एक लड़की ने कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य पर बिलासपुर थाने में ही ज़ीरो एफआईआर दर्ज करवाया। पीड़िता के बयान के बाद केस डायरी अलवर थाने में भिजवा दी गई है। अब अलवर पुलिस ने तथाकथित बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी बाबा के कई बड़े नेताओं से संपर्क थे। वह सिर्फ फल ही खाते हैं इसलिए उनका नाम फलाहारी बाबा पड़ा।

 

फलाहारी महाराज के शिष्य सुदर्शनाचार्य महाराज ने बताया कि उन्हें यह जानकारी में नहीं है। फलाहारी महाराज की तबीयत खराब है और वह आंतों में संकम्रण की बीमारी के कारण कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। वे खुद उस समय बाहर गए हुए थे. पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला कानून की पढ़ाई करने के बाद इंटर्नशिप कर रही थी. वह कुछ रुपये दान 7 अगस्त को आश्रम गई जहां कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

बिलासपुर की डीएसपी अर्चना सिंह ने बताया कि लड़की का परिवार बाबा के शिष्य हैं। उन्होंने ही बाबा से मिलने को कहा था. जब वह बाबा से मिली तो उन्होंने कहा कि प्रतीक्षा करें। इसके बाद लड़की से बलात्कार किया और धमकी दी। जब उसके माता-पिता आए तो उसने पूरे मामले की सचूना दी और मामला दर्ज किया गया।

फलाहारी बाबा का अलवर में कई सौ एकड़ में आश्रम फैला है। इस बाबा का ‘दिव्य आश्रम’ के नाम से स्कूल और राजस्थान में कई धर्मशाला भी है। फलाहारी बाबा के देश-विदेश में लाखों अनुयायी हैं। बाबा पर यौन शोषण का जो आरोप लगा है, वो कभी सामने नहीं आ पाता, लेकिन लड़की का कहना है कि राम रहीम की हालत देखकर उसे हौसला मिला।

इस आश्रम में लड़की के परिवारवालों का आना जाना पुराना है। जयपुर हाईकोर्ट में लड़की को नौकरी मिली थी तो आशीर्वाद लेने अलवर के आश्रम आई थी लेकिन आशीर्वाद के नाम पर बाबा फलाहार ने हरि ओम हरि कहकर लड़की की जिंदगी खराब कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।