पंजाब के पूर्व CM की हत्या की साजिश रचनेवाला बीकानेर में गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब के पूर्व CM की हत्या की साजिश रचनेवाला बीकानेर में गिरफ्तार

राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में राजस्थान पुलिस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह

राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में राजस्थान पुलिस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या की साजिश रचने के मुख्य आरोपी जर्मन सिंह को आज गिरफ्तार किया।

पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एम एन ने पत्रकारों को बताया कि गत दो अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के श्यामली में कुछ अपराधी एक सुरक्षाकर्मी की हत्या करके दो रायफलें लूटकर फरार हो गये। बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उसे रायफलें बरामद कर ली। उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस वारदात का मुख्य आरोपी जर्मन सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या करने की साजिश रच रहा है।

उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पंजाब पुलिस को दी तो पंजाब पुलिस का आतंकवाद विरोधी दस्ता सक्रिय हो गया और वह जर्मन सिंह की तलाश में लग गया। पंजाब पुलिस ने जर्मन सिंह का सुराग लगा लिया और वह उसकी गतिविधियों पर नजर रखने लगी।

सीतारमण आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक में लेंगी हिस्सा

पंजाब पुलिस को जर्मन सिंह के बीकानेर आने की खुफिया जानकारी मिली तो उन्होंने बीकानेर पुलिस को इत्तिला करते हुए पूरा विवरण मुहैया कराया। इत्तिला मिलते ही बीकानेर के पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा सक्रिय हो गये और जर्मन सिंह को पकड़ने के लिये कोलायत और बीछवाल थानाधिकारी के साथ पुलिस के कमांडो के दो दल गठित किये गये।

श्री दिनेश ने बताया कि पुख्ता सुराग मिलने के बाद पुलिस के दोनों दलों ने दोपहर में कोलायत से आगे नयापुरा गांव में स्थित एक गुरुद्वारे में दबिश देकर जर्मन सिंह को दबोंच लिया। पूछताछ के लिये उसे बीकानेर के बीछवाल थाने लाया गया। श्री दिनेश ने बताया कि फिलहाल जर्मन सिंह से किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हुआ है।

पूछताछ में जर्मन सिंह ने बताया कि वह सुबह ही बीकानेर पहुंचा। पंजाब पुलिस को इत्तिला कर दी गई है। पंजाब पुलिस के अधिकारी बीकानेर के लिये रवाना हो गये हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन चार अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।