नाहरगढ़ जैविक उद्यान में वन्यजीवों की ठंड से सुरक्षा के इंतजाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नाहरगढ़ जैविक उद्यान में वन्यजीवों की ठंड से सुरक्षा के इंतजाम

नाहरगढ़ जैविक उद्यान में वन्यजीवों के लिए हीटर और पर्दों का इंतजाम

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप छाया हुआ है। वहीं वन विभाग ने सुनिश्चित किया है कि ठंड के कारण किसी भी वन्य जीव के स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े। वन विभाग ने सर्दियों में संभावित स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। माथुर ने बताया कि वन्यजीवों के बाड़ों में हीटर लगाए गए हैं और ठंडी हवा को अंदर आने से रोकने के लिए बाहर की तरफ पर्दे लगाए गए हैं। साथ ही वन्यजीवों के खान-पान में भी बदलाव किए गए हैं।

1081231706

वन्यजीवों की ठंड से सुरक्षा के इंतजाम

वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर के अनुसार नाहरगढ़ जैविक उद्यान में वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, बाड़ों में हीटर लगाए गए हैं और वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए उनके खान-पान में भी बदलाव किए गए हैं। नाहरगढ़ जैविक उद्यान के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने कहा, “इस सर्दी के मौसम में एहतियात के तौर पर जानवरों को कुछ दवाइयां भी दी जा रही हैं, ताकि उनके शरीर का तापमान बना रहे और डिहाइड्रेशन न हो।”

ठंड से वन्यजीव परेशान

डॉ. माथुर ने कहा, “मगरमच्छ, कछुए और घड़ियाल जैसी सरीसृप प्रजातियों के खाने में कमी की गई है, क्योंकि सर्दियों में इन वन्यजीवों का मेटाबॉलिज्म पाचन क्षमता को कम कर देता है। सभी वन्यजीवों को दिन में एक-एक करके बाहर छोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें सूरज की गर्मी मिल सके। नाहरगढ़ जैविक उद्यान में बाघ, शेर, पैंथर और भैंसों को उनके आहार में चिकन मीट दिया जा रहा है। साथ ही, दो उबले अंडे शामिल किए गए हैं और चिकन की मात्रा बढ़ा दी गई है। भालुओं को शहद, गर्म दूध, गुड़ और खजूर दिए जा रहे हैं, साथ ही शहद की मात्रा भी बढ़ाई गई है। शाकाहारी वन्यजीवों के लिए दालों की मात्रा बढ़ा दी गई है और गाजर और गुड़ को उनके आहार में शामिल किया गया है, माथुर ने कहा।

वन विभाग ने किए इंतेजाम

“चूंकि सर्दी आ रही है, इसलिए वन विभाग वन्यजीवों को स्वस्थ रहने में मदद करने के लिए विटामिन, खनिज और दवाएं दे रहा है। इनमें इम्यून बूस्टर और एंटी-स्ट्रेस उपचार शामिल हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि जयपुर में तापमान में तेज गिरावट होने पर भी जानवरों के स्वास्थ्य पर असर नहीं पड़ेगा। विभाग ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।