सीमा जैसा एक और मामला सामने आ रहा है लेकिन फर्क ये है कि अब पाकिस्तान से कोई महिला भारत नहीं आई है बल्कि भारत की महिला पाकितान पहुंच गई है। जी है बता दें राजस्थान की एक महिला पाकिस्तान पहुंच गई है। हालंकि, आपको बता दें कहा जा रहा है कि महिला सिर्फ अपनी सहेली से मिलने गई है। वहीं दूसरी तरफ देखें तो पति का बयान बिलकुल अलग है।
अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में अपने परिवार के साथ रहती थी
सूत्रों के अनुसार अंजू के पति अरविन्द का कहना है कि अंजू ने चार दिन पहले कहा था कि वह घूमने जा रही है, पहुंचने पर उसने कहा कि वह जयपुर जा रही है। आगे अरविन्द ने बताते हुए कहा कि अंजू एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है और मैं भी प्राइवेट नौकरी करता हूं। अंजू अपने पति और बच्चों के साथ मीर के साथ पाकिस्तान छोड़ चुकी हैं। भारत में अंजू अपने परिवार के साथ राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में रहती थीं। रविवार को उसके पति अरविंद को पता चला कि उसकी पत्नी अंजू जयपुर जाने के बाद अब पाकिस्तान के लाहौर में है।
अरविंद ने बताया, अंजू चार दिन पहले घर से यह कहकर निकली थी कि वह घूमने जा रही है। अंजू ने शोरूम पर कहा था कि वह जयपुर जा रही है, कुछ दिन में वापस आएगी। अरविंद के मुताबिक, अंजू ने कॉन्टैक्ट्स के जरिए कॉन्टैक्ट्स भी जारी किए। रविवार को भी कॉलिंग के जरिए मेरी बात हुई। फिर उसने मुझे बताया कि वह लाहौर, पाकिस्तान में है और 2-3 दिन में वापस आ जाएगा। आखिरी में आपको बता दें कहा ये जा रहा है कि अंजू केवल पाकिस्तान अपनी सहेली से मिलने गई है