वर्षा के तेज बहाव में बहे आयुष का मिला शव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वर्षा के तेज बहाव में बहे आयुष का मिला शव

NULL

राजस्थान की राजधानी जयपुर में वर्षा के तेज बहाव में बहे आयुष का क्षतविक्षत शव सातवे दिन आज गंदे नाले में बरामद हुआ। जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये तलाशी अभियान के तहत एमडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने आज सवेरे लगभग नौ बजे गुर्जर की थडी के समीप झाडियों में उसका शव फंसा मिला।

आयुष गत सात दिन पूर्व बारिश के कारण करतापुरा नाले में तेज बहाव के कारण कार सहित बह गया था। इसकी खोज के लिये जिला प्रशासन ने कडी मशक्क्त की थी।

शव मिलने की सूचना के बाद जिला कलैक्टर सिद्धार्थ महाजन सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान आयुष के परिजन भी वहां मौजूद थे। शव को ढुंढऩे के लिये एमडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के ढाई सौ से अधिक लोग लगे हुये थे।
पुलिस ने फिलहाल शव को अस्पताल में रखवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।