JNU के बाद BJP विधायक का विवादित बयान, बोले-गो तस्करी करोगे तो मरोगे ही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

JNU के बाद BJP विधायक का विवादित बयान, बोले-गो तस्करी करोगे तो मरोगे ही

NULL

अलवर जिले के रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जिले में गो तस्करी के बढ़ते मामलों और गोरक्षा के नाम पर हमले पिटाई करने और जान से मारने के मामले पर विवादित बयान दिया है। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले आहूजा ने कहा की, ‘उसे जनता ने नहीं पीटा, वह बहाना कर रहा है। गो तस्करी, गोकशी करोगे तो यूं ही मरोगे।

अलवर जिले के बंसूर क्षेत्र में शनिवार सुबह 46 वर्षीय जाकिर की स्वघोषित जागरुक समूह के 15 लोगों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। सूचना मिलते ही जाकिर को पुलिस ने बचा लिया और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जाकिर के मामले में पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गायों से लदे एक मिनी ट्रक को रामगढ़ की ओर ले जाया जा रहा है। इसे देखते हुए एक बैरिकेड तैयार किया गया।

पुलिस ने बैरिकेट लगाकर गाय ले जाने वाले वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन वह बैरिकेट तोड़कर निकल गए। पुलिस ने गो तस्‍करों को रूकने को कहा था। इसके बाद वहां के स्‍थानीय लोगों ने ट्रक पर हमला किया। ट्रक में सवार दो लोग भागने में कामयाब रहे जबकि एक जाकिर को उन्‍होंने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जाकिर की पिटाई की बात से इनकार किया है। उन्‍होंने कहा है कि ट्रक के पलटने के चलते वह घायल हुआ है। उन्‍होंने कहा कि अगर इस तरह से गाय की तस्‍करी करते रहे तो तुम्‍हारी हत्‍या कर दी जाएगी। पुलिस ने जाकिर की पहचान हरियाणा के नूह जिले के उतावद के स्थानीय निवासी के रूप में की है।

पुलिस अधिकारी अजीत सिंह ने कहा था, ‘हमने गो-तस्करी और पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हम आरोपी की हालत सुधरने पर उसका बयान दर्ज करेंगे। यदि वह उस पर हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहेगा तो हम मामले की जांच भी करेंगे।’

आहूजा ने इससे पहले जेएनयू को लेकर भी बयान दिया था। उस बयान में उन्‍होंने कहा था कि जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं। 63 वर्षीय आहूजा ने कहा कि कंडोम हमारी बहनों और बेटियों के साथ ‘गलत काम’ के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।