राजस्थान में कोरोना के 184 नये मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 27970 से अधिक हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में कोरोना के 184 नये मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 27970 से अधिक हुई

राजस्थान में कोरोना के 184 नये कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर

राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। यह कोरोना के 184 नये कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27973 हो गयी जबकि चार संक्रमितों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 550 पर पहुंच गया। 

World Corona : दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप तेज, पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख के करीब

चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार गंगानगर में दो, कोटा में 29, सवाई माधोपुर में एक, अलवर मे 27, टोंक में तीन, बांसवाड़ में दो, दौसा में चार, भरतपुर में 30, बाड़मेर में चार, जयपुर में 29, उदयपुर में 12, हनुमानगढ़ में दो, अजमेर में 24 और अन्य राज्यों का एक संक्रमित पाया गया है। विभाग के अनुसार अब तक 11 लाख 75 हजार 379 नमूने लिये गये जिनमें 27 हजार 973 पोजिटिव और 11 लाख 42 हजार 148 निगेटिव हैं। 6617 एक्टिव मामले हैं। 550 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।