दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक युवती की मौत और 22 यात्री घायल Accident On Delhi-Mumbai Expressway In Dausa, One Girl Died And 22 Passengers Injured
Girl in a jacket

दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक युवती की मौत और 22 यात्री घायल

राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार से जयपुर लौट रही एसी स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे गिरकर पलट गई। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे। यह दुर्घटना सुबह लगभग 4:45 के आसपास हुई। पुलिस के आने से पहले ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। यह हादसा दौसा में बांदीकुई सोमाडा गांव के नजदीक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ।

  • दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया
  • बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे गिरकर पलट गई
  • हादसे में एक युवती की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं

अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी बस

बस ड्राइवर को अचानक झपकी आने के कारण स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सभी लाइन क्रॉस करते हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे में बस सवार टोंक निवासी युवती अंकिता की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक सहित 22 लोग घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया

घायलों को इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। युवती के शव को बांदीकुई उप जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बांदीकुई पुलिस हादसे के करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। इस कारण लोग पुलिस पर भड़कते नजर आए। हालांकि, पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचवाया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।