'चपरासी' से 'अरबों का मालिक' कैसे बना ये शख्स, कामयाबी की कहानी पर कसा शिकंजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘चपरासी’ से ‘अरबों का मालिक’ कैसे बना ये शख्स, कामयाबी की कहानी पर कसा शिकंजा

NULL

दुनिया में दो तरह के लोग होते है, एक जो पैसा कमाने के लिए मेहनत करते है और दुसरे जो गलत तरीके से धन जमा करते है पर फर्क ये है की गलत तरीके से जमा किया गया धन ज्यादा दिनों तक ख़ुशी नहीं दे पता और इंसान को गलती की कीमत चुकानी पड़ती है। आपने कई बड़े अधिकारियों को भ्रष्ठाचार के केस में अंदर जाते हुए देखा होगा।

1 466इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। ये है राजस्थान के जयपुर में जेडीए में कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात मुकेश मीणा जिनके कई ठिकानों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की।

2 263इस अधिकारी के ऑफिस और बंगले समेत चार अलग ठिकानों पर छापामारी की गयी है जिसमे अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

3 238वैसे तो मीणा ने 20 साल की नौकरी में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बटोरी है पर इससे ज्यादा हैरानी की बात है की मुकेश मीणा एक चपरासी के तौर पर भर्ती हुए थे और वहां से प्रमोशन लेते हुए कार्यालय अधीक्षक के पद तक पहुंचे है। इस बात का शक भी जताया जा रहा है की इनकी इस तरक्की के पीछे भी भ्रष्टाचार का हाथ माना जा रहा है।

4 212सरकारी दफ्तर में बाबू बनने के बाद मुकेश मीणा की लाइफ स्टाइल बिलकुल बदल गयी थी उनके पास कई लक्ज़री गाड़ियां है जिन्हें अब जब्त कर लिया गया है। इनके ठिकानों से एसीबी की टीम को कई अहम दस्तावेज़ भी मिले है जिनके कई बड़े लेनदेन से जुडी जानकारियां शामिल है।

5 182मुकेश मीणा का चपरासी से करोड़पति बनने तक का सफर बड़ा ही फिल्मी है। आपको बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण में कार्यालय अधीक्षक मुकेश मीणा वर्ष 1991 में मृतक आश्रित कोटे में चपरासी के पद पर जेडीए में नियुक्त हुआ था। उसके पिता लल्लू लाल मीणा जेडीए में अकाउंटेंट थे। उनके निधन के बाद मुकेश को जेडीए में चपरासी बनाया गया। 1998 में मुकेश मीणा को एलडीसी पद पर नियुक्ति मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।