राजस्थान में कोविड-19 के 57 नए मरीजों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 3636 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में कोविड-19 के 57 नए मरीजों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 3636

शनिवार को राजस्थान में 57 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही संक्रमितों की संख्या बढकर

राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर लगातार तेज है। राज्य में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है वहीं इस वायरस से अनेक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच शनिवार को राज्य में 57 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही संक्रमितों की संख्या बढकर 3636 पहुंच गयी।
1589003528 rj
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 15, उदयपुर में 20, अजमेर में 11, पाली में तीन, चुरू में दो, राजसमंद में दो, कोटा, जालोर, बाडमेर एवं दौसा में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 103 लोगों की मौत हो गयी है।

World Corona : दुनियाभर में करीब 40 लाख पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, मृतकों का आंकड़ा 2 लाख 73 हजार के पार

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 207, अलवर में 20, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में चार, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 126, चुरू में 16, दौसा 22, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में नौ, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1160, जैसलमेर में 35, जालोर पांच, झालावाड 47, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 851, बीएसएफ 42, करौली में पांच, कोटा में 233, नागौर में 119, पाली मे 58, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 15, सवाई माधोपुर में नौ, सिरोही दो, सीकर मे नौ, टोंक में 136, उदयपुर में 99 संक्रमित मरीज सामने आये है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 52 हजार 245 सैंपल लिए जिसमें से 3636 पाॅजिटिव एक लाख 46 हजार 198 नेगेटिव तथा दो हजार 411 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2021,कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुये तथा 1771 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।