अंगीठी जलाकर सोने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंगीठी जलाकर सोने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत

राजस्थान के चूरू जिले में एक भयानक हादसे की खबर सामने आयी है, जहां अंगीठी जलाकर सोने के

राजस्थान के चूरू जिले में एक भयानक हादसे की खबर सामने आयी है, जहां अंगीठी जलाकर सोने के बाद दम घुटने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक चूरू के गौरीसर गांव में एक घर के कमरे में सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने के बाद उसके धुंए से दम घुटने पर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना के मृतकों में 2 महिला और ढ़ाई साल की मासूम शामिल है जिनकी दम घुटने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और मृतकों की जानकारी ली। वहीं एक 3 महीने के बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 
राजकीय अस्पताल में चल रहा इलाज 
घटना के बाद 3 महीने के बच्चे को उसकी ताई और चाचा राजकीय अस्पताल लेकर गए जहां उसका पीआईसूीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। बता दें कि पूरी घटना गांव गोरीसर की ढाणी की बताई जा रही है जहां कड़ाके की ठंड के चलते परिवार रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था।
गीठी जलाकर सोने के दौरान 
वहीं घटना की जानकारी देते हुए रतनगढ़ एसआई हरफूल सिंह ने बताया कि रात में अंगीठी जलाकर सोने के दौरान अमरचंद प्रजापत के परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। परिवार रात को अंगीठी जलाकर सोया था जिसके बाद सुबह किसी के गेट नहीं खोलने पर घटना का पता चला। सिंह के मुताबिक मृतकों के पीहर पक्ष के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
ढाई साल की मासूम ने तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक घटना में गांव के रहने वाले अमरचंद प्रजापत के घर मे उसकी पत्नी सोनी देवी, पुत्रवधू गायत्री और उनकी ढाई साल की पोती तेजस्वनी की अंगीठी के धुएं से निकलने वाली जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड व अन्य जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से मौके पर मौत हो गई।
वहीं बल्कि अमरचंद का 3 महीने का पोता गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है जिसकी हालत बिगड़ने पर उसे आपातकालीन वार्ड से पीआईसीयू वार्ड में रेफर किया गया है जहां वार्ड में चिकित्सको ने मासूम का इलाज शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। 
चूरू में सर्दी का सितम
वहीं अगर सर्दी की बात करें तो पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण सर्दी का प्रकोप झेल रहा है जहां राजस्थान के चूरू में रविवार का तापमान माइनस 0।5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालाकि, राजधानी जयपुर में रविवार को मौसम में बदलाव देखा गया जहां दिन और रात के तापमान में उछाल देखा गया। मौसम विभाग का कहना है कि चूरू में आने वाले दिनों में शीतलहर जारी रहेगी। हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।