जयपुर में निर्माण कार्य के दौरान पत्थर गिरने से 3 मजदूरों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जयपुर में निर्माण कार्य के दौरान पत्थर गिरने से 3 मजदूरों की हुई मौत

राजस्थान में जयपुर के जगतपुरा इलाके में एक निर्माण स्थल पर शनिवार शाम हुए हादसे में तीन मजदूरों

राजस्थान में जयपुर के जगतपुरा इलाके में एक निर्माण स्थल पर शनिवार शाम हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तीनों मजबूर पत्‍थर के एक बड़े टुकड़े (ग्रेनाइट की स्‍लैब) की ढुलाई कर रहे थे, तभी यह उन पर गिर गया।एक अधिकारी के मुताबिक, मजदूर पत्थर के टुकड़े को दूसरी जगह ले जा रहे थे, तभी हादसा हो गया और पत्थर टूटकर चार मजदूरों पर गिर गया।
jaipur me makan dhansane se majdoor daba: जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र  में मकान धंसने से मजदूर दबा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सहायक पुलिस आयुक्त (चाकसू) के के अवस्थी ने शनिवार को बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।अवस्थी के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रदीप, सुनील और अजय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह हादसा जगतपुरा में एक निजी अस्पताल के भवन निर्माण कार्य के दौरान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।