राजस्थान के DGP ने कहा- करौली की घटना में 23 उपद्रवी गिरफ्तार, असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेगी पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान के DGP ने कहा- करौली की घटना में 23 उपद्रवी गिरफ्तार, असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

राजस्थान के करौली शहर में हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने अब तक

राजस्थान के करौली शहर में हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम. एल. लाठर ने शुक्रवार को उक्त जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेगी।  
पुलिस द्वारा अब तक 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार  
लाठर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘करौली में नव संवत्सर के अवसर पर दो अप्रैल को निकाली जा रही बाइक रैली के क्रम में हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा अब तक 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।’’ उन्होंने कहा कि उपद्रव के संबंध में करौली के कोतवाली थानाधिकारी द्वारा एक व अन्य व्यक्तियों द्वारा नौ सहित कुल 10 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अब तक हुए अनुसंधान से पुलिस द्वारा 44 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि नव संवत्सर के उपलक्ष्य में मोटरसाइकिल रैली पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के चलते करौली में आगजनी व हिंसा की घटनाएं हुई थीं। लाठर ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने रैली के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक पुलिस प्रबंध किये गये थे। उन्होंने बताया, ‘‘अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में रैली में शामिल कुछ व्यक्तियों द्वारा उत्तेजनापूर्ण नारेबाजी की गयी।  
करीब 80 से अधिक व्यक्तिों की सम्पत्ति को नुकसान हुआ  
इस दौरान बाइक रैली में शामिल लोगों एवं पुलिस अमले पर आस-पास के मकानों व दुकानों से भारी पथराव शुरू हो गया। साथ ही आस-पास के मकानों से करीब 100-150 व्यक्तियों ने लाठी व डंडा लेकर हमला कर दिया। इस हमले में 11 स्थानीय व्यक्तियों के साथ आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये।’’ 
उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम में हुई आगजनी व तोड़फोड़ से दोनों पक्षों के करीब 80 से अधिक व्यक्तिों की सम्पत्ति को नुकसान हुआ है। इनकी क्षति का आकलन कर राज्य सरकार द्वारा मुआवजा देने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी सूचनाएं फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी निगाह रखे हुए है। ऐसी घटनाओं का सोशल मीडिया पर खंडन करने के साथ ही भ्रामक सूचना फैलाने के संबंध में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 
लाठर ने बताया कि राज्य में शांति, अमन-चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार, महानिदेशक इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ रवि प्रकाश भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।