परवन नदी में हादसे के बाद 17 नावों को हटाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परवन नदी में हादसे के बाद 17 नावों को हटाया

NULL

राजस्थान के बारां और झालावाड़ जिले की सीमा पर अकलेरा नगर के नजदीक परवन नदी में नौका के बह जाने की घटना के चार दिन बाद आज प्रशासन ने नदी में अवैध रूप से संचालित हो रही 17 नावों को हटाने की कार्यवाही की।

झालावाड़ जिले के अकलेरा नगर के पास गत मंगलवार को परवन नदी उफान पर थी और उसे पार करते समय एक नौका उलट गई थी। इस हादसे में आठ लोगों की मृत्यु हो गई थी जिसमें सात के शव कल ही बरामद किये गये जबकि एक महिला का शव हादसे वाले दिन ही मिल गया था।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार बरसात के मौसम में अकलेरा-हरनावदा शाह जी सड़क मार्ग बंद हो जाने पर परवन नदी पार करवाने के लिये संचालित होने वाली नौकाओं के मालिकों के खिलाफ प्रशासन ने आज कार्यवाही की। पुलिस के सहयोग से प्रशासनिक अमले ने नदी पर संचालित होने वाली ऐसी 17 नावों को हटाया और उनको संचालित करने वाले नाविकों को भविष्य में नाव नहीं चलाने के लिये पाबंद किया।

राज्य के जल संसाधन सचिव जे.सी। मोहंती ने यहां पहुंचकर परवन नदी के उस स्थान का दौरा किया जहां यह हादसा हुआ था। उन्होंने भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिये उनके साथ गये स्थानीय जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।