पाकिस्तान जाने के लिए 16 वर्षीय लड़की पहुंची एयरपोर्ट, पूछताछ में पता चली चौकाने वाली बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान जाने के लिए 16 वर्षीय लड़की पहुंची एयरपोर्ट, पूछताछ में पता चली चौकाने वाली बात

सीमा हैदर और अंजू के बाद एक और लड़की की खबर सामने आई है जो पाकिस्तान अपने बॉयफ्रेंड

देश में लगातार पाकिस्तान से जुड़े लोगों के प्यार के किस्से बढ़ते ही जा रहे, जहां एक तरफ पाकिस्तान से आई सीमा हैदर सचिन के प्यार में मर मिट जाने की कसमें खा रही हैं वहीं दूसरी ओर भारत से पाकिस्तान गए अंजू अपने दोस्त नसरुल्लाह के साथ निकाह कर वीडियो शूट करवा रही है। इसी बीच इसी खबर से मिलता जुलता एक और प्यार का परवान उड़ता हुआ नजर आ रहा है ,जहां सीमा हैदर और अंजू के बाद एक और लड़की की खबर सामने आई है जो पाकिस्तान अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए जा रही थी। बता दें कि शुक्रवार के दिन 16 साल की नाबालिक लड़की जयपुर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के लिए रवाना होने आई थी। जिसे मौके पर ही सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ लिया जिसके बाद उस लड़की ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिसको जानने के बाद शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाए।बता दे कि 16 वर्षीय लड़की बिना वीजा पासपोर्ट के ही पाकिस्तान की ओर रवाना होने जा रही थी। लड़की सीकर के श्रीमाधोपुर की रहने वाली है। 
पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची लड़की
16 वर्षीय लड़की के साथ दो अन्य लड़कों को भी पकड़ा गया है। बता दें कि लड़की पाकिस्तान जाने के लिए टिकट मांग रही थी,  जिसको सुनकर कर्मचारियों को काफी हैरानी हुई , साथ ही उन्होंने इस बात को मजाक समझा। लड़की ने बताया कि वह पाकिस्तान की है वह 3 साल पहले पाकिस्तान से अपनी बुआ के साथ भारत में आई थी। उसका नाम ग़ज़ल है। वो कहती है कि इस समय वह जयपुर में ही रह रहे थे, लेकिन उसका उसकी बुआ के साथ झगड़ा हो गया जिस कारण वह पाकिस्तान जाना चाहती है। 
गजल की कहानी निकली झूठी
जयपुर एयरपोर्ट पुलिस ने एक चौंकाने वाली बात कही है कि हमने उन दोनों लड़कों को भी पकड़ लिया है जो इस लड़की को एयरपोर्ट लेकर आए थे। वो कहते हैं कि 3 साल पहले ही वह भारत फ्लाइट से आई थी वह भी अपनी बुआ के साथ लेकिन उसे इस बात का कोई भी अंदाजा नहीं है कि बिना किसी दस्तावेज के वह भारत आ कैसे गई। पुलिस की छानबीन के बाद पता चला कि लड़की झूठ बोल रही है उसके झूठ का पर्दाफाश हुआ,  जिसमें पता चला की लड़की पाकिस्तान अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही है। जिसकी उसके साथ दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। बता दे की ग़ज़ल ने 12वी पास की है और इंस्टाग्राम पर उसकी असलम लाहौरी के साथ दोस्ती हुई। पुलिस का मानना ये है की गजल का ब्रेन वॉश किया गया है। और पुलिस की पूछताछ अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।