राजस्थान के बाड़मेर में तूफान के कारण पंडाल गिरने से 14 की मौत, 24 लोग घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान के बाड़मेर में तूफान के कारण पंडाल गिरने से 14 की मौत, 24 लोग घायल

पंडाल गिरते ही वह लोगों की भगदड़ मच गई। फिलहाल राहत-बचाव तेजी से जारी है। हालांकि अभी भी

राजस्थान के बाड़मेर में एक मैदान में चल रही रामकथा के दौरान आए तूफान और बारिश के कारण पंडाल गिरने इस 14 लोगों की मौत और 24 लोग घायल हुए है। घायल व्यक्तियों को बालोतरा नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, मैदान में रामकथा  चल रही थी, उस दौरान मैदान में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। 
1561291966 rajasthan
तेज हवा और बारिश के कारण पंडाल गिरते ही वह लोगों की भगदड़ मच गई। फिलहाल राहत-बचाव तेजी से जारी है। हालांकि अभी भी पंडाल में लोगों के दबे होने की आशंका जताई है। लोगों को पंडाल के नीचे से बाहर निकालने की कोशिश भी की जा रही है।
डीएम हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पंडाल में ज्यादतर बुजुर्ग मौजूद थे। रामकथा के दौरान पंडाल में करीब 350 लोग मौजूद थे। माना जा रहा है कि ज्यादातर लोगों की मौत पंडाल में करंट फैलने से हुई। चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के बाद आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
 स्थानीय लोगों ने कई घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस हादसे के पीछे आयोजक की लापरवाही और अन्य कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।