लुधियाना : मोदी की महंगाई विरोधी नीति से बोखलाई धनढय कांगेसी महिलाओं ने लुधियाना के चौड़ा बाजार में चलाई रिक्शा तो घंटाघर चौक पर बीजेपी कार्यालय की सडक़ पर कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिटटू, लुधियाना मेयर बलकार सिंह सिद्धू और फूड एंड सप्लाई केबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने आम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जलाया गोबर का चूल्हा।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। महंगाई के कारण आम जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार को उनकी कोई परवाह नहीं है।