36 घंटों से जमीं के अंदर 2 वर्षीय ‘फतेहवीर’ लड़ रहा है ज़िंदगी और मौत की लड़ाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

36 घंटों से जमीं के अंदर 2 वर्षीय ‘फतेहवीर’ लड़ रहा है ज़िंदगी और मौत की लड़ाई

पंजाब के संगरूर जिले में स्थित सुनाम उधमसिंह वाला में बीते दिनों 4 बजे के करीब यहां के

लुधियाना- सुनाम : पंजाब के संगरूर जिले में स्थित सुनाम उधमसिंह वाला में बीते दिनों 4 बजे के करीब यहां के नजदीकी गांव भगवानपुरा में एक बोरवैल में गिर गए 2 वर्षीय फतेहवीर सिंह को जमीं के अंदर से बाहर निकालने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में चल रहे बचाव कार्य के कई घंटे गुजर जाने के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी।
मासूम बच्चे की लंबी उम्र के लिए आसपास के दर्जनों गांवों और रिश्तेदारों के हाथ वाहेगुरू और रब्ब के आगे अरदास के रूप में उठ रहे है जबकि फतेहवीर सिंह के मां-बाप समेत अन्य नजदीकी रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार में शादी के सात साल बाद पैदा हुए फतोहवीर का 10 जून को तीसरा बर्थडे था। मोके पर मौजूद अधिकारी खबर लिखे जाने तक कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है।   जबकि सूत्रों के मुताबिक गिरते समय बच्चे की मां गगनदीप कौर ने अपने जिगर के टुकड़े को पकडऩे की कोशिश भी की लेकिन वह असफल रही। मोजूदा वकत में बच्चे की मां उस वक्त को रो-रोकर कोस रही है जब उसने बच्चे को खेलने की मौखिक इजाजत दी।
बीती शाम से ही एन.डी.आर.एफ. के जवानों द्वारा फतेहवीर को बाहर निकालने की कोशिशें असफल रहने के बाद आज सुबह सवेरे कार्य की कमान 119 असालट इंजीनियरिंग रेजीमेंट को सौंप दी गई लेकिन काफी जदोजहद और विचार-विमर्श के बाद अब प्रशासन के विशेषज्ञों की देखरेख में सीमेंट के बड़े पाइप बोर में फंसे बच्चे की गहराई के सामानतर नीचे मानवीय साधनों द्वारा भेजे जा रहे है, ताकि 140 फीट की गहराई  में गिरे मासूम को पाइप में कट लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला जा सकें। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर के सामने ही खेतों में खेलते समय नौ ईंच चौड़े 140 फीट गहरे बोरवेल में 2 वर्षीय फतेहवीर सिंह जा गिरा था। 26 सदस्यीय सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने बच्चे के करीब पाइप के बाहर तक खोदाई कर ली है और अब पाइप को काटकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशशि की जा रही है। रेजिमेंट की टीम की अगुआई अनिल वर्मा कर रहे हैं।  शुक्रवार सुबह सेना की टीम ने ऑपरेशन की कमान संभाल ली है।  जबकि कैमरों की मदद से बच्चे की हरकत पर नजर को रखी जा रही है। बोरवेल में बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए उस तक ऑक्सीजन सप्लाई पहुंचाई जा रही है
डीसी घनश्याम थोरी, एसएसपी डा. संदीप गर्ग, एसडीएम मनजीत कौर, डीएसपी हदीप सिंह सहित पुलिस व सिविल प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचकर पल-पल की खबर ले रहा हैं। डीसी थोरी ने बताया कि बोर के चारों तरफ से मिट्टी से हटा दिया गया है। इसके बराबर में एक 41 ईंच चौड़ा गड्ढा खोदा जा रहा है। इसे वहां तक खोदा जाएगा, जहां तक बच्चा अटका हुआ है। बच्चे तक पहुंचने का प्रयास लगातार जारी है। एसएसपी डा. संदीप ने लोगों को संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने परिवार को हौसला रखने की अपील करते हुए बच्चे को जल्द बाहर निकाल लेने का भरोसा दिलाया।
बच्चा कैसे गिरा 

फतेहवीर के परिजन खेतों में काम कर रहे थे और वह खेल रहा था। खेलते-खेलते खेत के बीच दस वर्ष पुराने बोरवेल जिसे परिवार वालों ने प्लास्टिक की बोरी से ढका हुआ था के पास जा पहुंचा। अचानक बच्चे का पांव बोर पर आ गया और बोर पर लगी बोरी कमजोर होने के कारण बच्चा सीधा बोर में नीचे चला गया। जब तक बच्चे के परिजन उसे बचाने के लिए भागे व गहराई तक जा चुका था।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।