पंजाब के युवाओं से करेंगे सीधा संवाद ,पंजाब के युवा नौकरी देने वाले बनें : CM मान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब के युवाओं से करेंगे सीधा संवाद ,पंजाब के युवा नौकरी देने वाले बनें : CM मान

पंजाब के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान ने राज्य के नौजवानों से गुहार करते हुए बुधवार

पंजाब के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान ने राज्य के नौजवानों से  गुहार  करते हुए बुधवार को कहा कि वह नौजवानों से सीधा संवाद करने के लिए उनके साथ महीने में दो बार‘नौजवान सभा’करेंगे।एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री  मान ने युवाओं से कहा कि वे अपनी भावनाओं के साथ किसी को खेलने की अनुमति न दें क्योंकि ऐसे शरारती तत्व अपना काम निकल जाने के बाद गायब हो जाते है ।उन्होंने कहा कि इन सभाओ का लक्ष्य युवाओ के साथ सीधा संवाद  कर उनसे प्रतिपुष्टि और सुझाव  लेना है।  जिससे सरकार युवाओ के लिए नवीन व्यवसाय शुरू करने और नया आरम्भ करने के लिए उपयुक्त नीतिया तैयार कर सके।  मान ने कहा कि कृषि, परिवहन और अन्य क्षेत्रों को बढ़वा देने के लिए युवाओं से सुझाव लेने   के लिए प्रत्येक 15 दिनों में उनके साथ गहन विचार-विमर्श किया जाए ।
सरकार सुनिश्चित करेगी आवश्यक मंच
मुख्यमंत्री  मान ने पंजाब के युवाओं को कुशल, सक्षम और दृढ़ संकल्प वाला बताते हुए कहा कि युवाओं के पास अपने भविष्य को संवारने के लिए हजारों स्वपन  हैं लेकिन यह दुखद है कि उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं। पंजाब सरकार नए व्यवसाय शुरू करने के लिए युवाओं को अपना पूरा समर्थन देगी ।भगवंत मान  ने कहा कि राज्य के युवा नए और नवीन  विचारों से लैस हैं जो पंजाब के विकास और समृद्धि में सहायक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य के युवाओं को आवश्यक मंच और समर्थन प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा ‘‘ मेरा उद्देश्य है कि पंजाब के युवाओं को ‘लक्ष्य हिन ’घोषित न कर दिया जाए और मैं चाहता हूं कि वह अपना रोल आदर्श  खुद बनें, जिससे कोई और उनकी योग्यता  और क्षमता का फायदा न ले सके। 
मान को अफ़सोस कौशल ज्ञान की प्राप्ति में सबसे कम रुच
मान ने युवाओं से उच्च  पद तक पहुंचने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का आग्रह किया और अफसोस व्यक्त किया कि प्रौद्योगिकी के इस युग में, राज्य के युवा रोजगार का बेहतर अवसर प्राप्त करने के लिए कौशल ज्ञान की प्राप्ति में सबसे कम रुचि रखते हैं। पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय (पीटीयू) में प्रवेश दर केवल 35 प्रतिशत तक रह गई है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 40,000 छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें केवल 5,200 छात्र पंजाब से हैं।
पंजाब के युवा नौकरी देने वाले बनें
उन्होंने कहा ‘‘ मेरी इच्छा है कि पंजाब के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। पंजाब के युवा उच्च पदों तक पहुंचेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पंजाबी युवाओं ने विदेशी कार्य संस्कृति के कारण अपनी कड़ मेहनत, लचीलापन और दृढ़ता के कारण विदेशों में अपनी क्षमता साबित की है और वे विदेशियों की तुलना में अपने व्यवसायों को स्थापित करने और विस्तार करने में ज्यादा कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन देशों ने अपनी कार्य संस्कृति के कारण ही विकसित देशों का दर्जा प्राप्त किया है।
प्रतिदिन 12 घंटे से ज्यादा काम करता 
अपने निजी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘मैं पंजाब की बेहतरी के लिए प्रतिदिन 12 घंटे से ज्यादा काम करता हूं और छुट्टियों में भी सरकारी फाइलों को निपटाने के साथ-साथ बैठकों में हिस्सा लेता हूं। प्रत्येक दिन, मैं पंजाबियों का कल्याण करने के लिए कुछ नई पहल करने और निर्णय लेने की कोशिश करता हूं, जिससे पंजाब जल्द ही एक प्रगतिशील राज्य बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।