शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर भाभी की बहन पर फेंका तेजाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर भाभी की बहन पर फेंका तेजाब

NULL

लुधियाना : आशिकी के नशे में चूर एक तरफा प्यार के चलते एक मजनूं को जब नाबालिग युवकी ने शादी करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो इनकारी पर आशिक ने सोई हुई लडक़ी पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में युवती का चेहरा, छाती, बाजू और पैर बुरी तरह झुलस गए। पीडि़ता आरोपी की भाभी की छोटी बहल बताई जा रही है। इस हमले में पीडि़ता की मां भी जख्मी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मौके से फरार हुए आरोपी को भागने के उपरांत थोड़ी ही देर में गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात 12 बजे के बाद घटित यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों मां-बेटी अपने घर के ही अंदर कमरे में सोई पड़ी थी। पीडि़ता की मंा बिमला के मुताबिक इस मामले में उसकी शादीशुदा बड़ी बेटी रूबी के देवर ने 15 वर्षीय नाबालिग बेटी द्वारा प्रेम विवाह का प्रस्ताव ठुकराये जाने पर रात को घर में घुसकर उसकी बेटी पर तेजाब फैंक दिया, जिससे वह पूरी तरह झुलस गई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में तेजाब का कुछ हिस्सा लडक़ी की मां पर भी जा गिरा, जिससे वह भी मामूली रूप से जल गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसे वारदात की सूचना मिलने के बाद पुसिल ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिग लडकी की मां ने रोते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाढेवाल रोड पर रहती है तथा उसकी शादीशुदा बेटी का देवर उसकी 15 साल की बेटी को शादी के लिए तंग परेशान करता रहता था। उसकी बेटी अभी गयारवीं कक्षा के पेपर देकर फ्री हुई थी तथा 25-26 मार्च की रात को करीब 12 बजे उसकी बेटी का देवर मनोज घर की दीवार फांद कर घर में घुस आया, कमरे का दरवाजा खुला होने की वजह से वह आसानी से अंदर आ गया। उसने बोतल में लिया तेजाब लडक़ी के चेहरे पर डाल दिया। तेजाब डालने के बाद आरोपित मनोज बाहर की तरफ आया और सामने आए उनके पति को धक्का देकर फरार हो गया। जिस पर उन्हें घायल अवस्था में नजदीकी रघुनाथ अस्पताल ले जाया गया है तथा यहां डाक्टरों द्वारा लडकी का इलाज किय जा रहा है। पुलिस कमिश्नर दफतर से भेजी गई जानकारी के अनुसार इस संबंधी मामला पीडिता की शिकायत पर आरोपी मनोज कुमार निवासी बाढेवाल रोड को गिफतार कर लिया गया है।

पीडि़ता की मां बिमला के मुताबिक वे मूलरूप से यूपी के उन्नाव जिला के गांव अलदो के रहने वाले हैं। पिछले काफी सालों से वह लुधियाना में अपने पति बधई, बेटे राजू और बेटी के साथ रह रही है। उनकी बड़ी बेटी रूबी की शादी बाढ़ेवाल रोड निवासी प्रमोद कुमार से एक साल पहले हुई थी। मनोज प्रमोद का भाई है।

बेटी की शादी होते ही आरोपित का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया। इस दौरान उसने उनकी छोटी बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की और कई बाहर स्कूल से आते समय गलत व्यवहार किया। इसके बारे में बेटी ने उन्हें बताया। लेकिन दामाद का भाई सोच कर उन्होंने कुछ नहीं कहा। लेकिन, छह महीने पहले मनोज कहने लगा कि अपनी बेटी की शादी उसके साथ करें।

परिवार ने इससे लगातार इन्कार कर दिया। तब मनोज ने धमकी दी कि अगर मुझसे इसकी शादी नहीं हुई तो वह उसके चेहरे पर तेजाब डाल देगा। बिमला ने यह भी कहा कि उसने इस मामले को अपनी बेटी की सास के सामने उठाया तो उसने अपने बेटे का साथ देते हुए शादी का प्रस्ताव दे डाला। इस पर मनोज की मां ने कहा कि वह अपनी बेटी की शादी उसके बेटे से कर दे तो सारा विवाद ही खत्म हो जाएगा। इस दौरान वहां मनोज भी मौजूद था, लेकिन विमला ने इससे इन्कार कर दिया था। पीडि़ता के मुताबिक मनोज ने एक दिन रास्ते में उसे रोक कर उसने कहा, तेरी शादी सिर्फ मुझसे होगी, अगर किसी और से करने की कोशिश की तो तुझे किसी के लिए नहीं छोडूंगा और आखिर उसने ऐसा कर ही डाला।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।