'मास्क पहनना जरूरी...', बढ़ते कोरोना को देखते हुए पंजाब सरकार की एडवाइजरी जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मास्क पहनना जरूरी…’, बढ़ते कोरोना को देखते हुए पंजाब सरकार की एडवाइजरी जारी

देश में कोरोना 7 हजार के पार पहुंचा

देश में कोरोना 7 हजार के पार पहुंच गया है। पंजाब में अब लोगों को मास्क पहनना जरुरी हो गया है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आप कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और मास्क पहनें।

देश में कोरोना 7 हजार के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना की संख्या 7,131 तक पहुंच गई है। जिस वजह से पंजाब सरकार ने बढ़ते केसेस को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। पंजाब में अब लोगों को मास्क पहनना जरुरी हो गया है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आप कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और मास्क पहनें।

एडवाइजरी जारी

पंजाब सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अधिक भीड़भाड़ वाले जगह पर न जाएं ताकि संक्रमण से बचा जा सकें। इसके अलावा लोगों को हाइजीन बरतने की सलाह दी गई है। अगर किसी को खांसी और जुमाक हो तो वह खुद को आइसोलेट करें और दूसरों से दूरी बनाएं रखें।

हेल्थ वर्कर्स अलर्ट

हेल्थ वर्कर्स अलर्ट

पंजाब सरकार ने हेल्थ वर्कर्स को सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। मास्क और सैनिटाइजर का नियमित इस्तेमाल करने को कहा है। खांसी-छींकने के वक्त अपने मुँह पर रुमाल रखें और सावधानी बरते। आप सरकार अभी किसी तरह से पाबंदी या लॉकडाउन जैसे उपाय नहीं अपनाएं हैं। लेकिन अगर कोरोना का केस बढ़ा तो ऐसे कदम उठाये जा सकते हैं।

भारत में संख्या 7400 पार

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे लोगों की टेंशन बढ़ गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 7400 हो गए हैं। देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7400 है।

Assam: सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों की खैर नहीं, सीएम हिमंत ने दिए गोली मारने के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।