लुधियाना-नाभा : नाभा में आज सुबह एक कबाड़ की दुकान पर काम करने वाले एक शख्स पर उसी के ससुर ने 12 बोर की बंदूक के साथ गोली चला दी, जिस कारण वह गंभीर जख्मी हो गया। अड़ोस-पड़ोस के के लोगों ने जख्मी नौजवान को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
घायल शख्स की पहचान बिल्ला के रूप में हुई है जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दूसरी गोली चलाने से पहले ही दुकान के अंदर काम कर रहे अन्य नौकरों ने उसके ससुर को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफतार करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाभा के मालेरकोटला चौक पर स्थित दामाद और ससुर के बीच पिछले 20 सालों से रंजिश चल रही थी। 21 साल पहले आरोपी की बेटी का पीडि़त बिल्ले से ब्याह हुआ था। थोड़े समय बाद ही लडक़ी की मौत हो गई। जबकि आरोपी अपनी बेटी का कातिल बिल्ले को मानता था और इसीलिए बदला लेने की फिराक में आज सुबह 9 बजे के करीब उसने बिल्ले पर गोली उस वक्त चलाई, जब बिल्ले ने अभी दुकान खोली ही थी और वह बाहर खड़ा होकर धूप-बत्ती करने की तैयारी कर रहा था।
बिल्ला कबाड़ का गोदाम चलाता है और गोली चलने की आवाज के बाद शोर मच गया और आसपास के लोग इकटठे हो गए। पहली गोली चलाने के बाद आरोपी दुबारा अपनी बंदूक में दो कारतूस लोड करने की कोशिश कर रहा था, किंतु उपस्थित बिल्ले के नौकर मनजीत राम व अन्य लोगों ने उसे काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया।
सुनीलराय कामरेड