इराक से 38 भारतीयों के अवशेष लेकर अमृतसर पहुंचे वीके सिंह, पंजाब सरकार ने किया मुआवजे का एलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इराक से 38 भारतीयों के अवशेष लेकर अमृतसर पहुंचे वीके सिंह, पंजाब सरकार ने किया मुआवजे का एलान

NULL

इराक में मारे गए 38 भारतीयों के अवशेषों को लेकर विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह अमृतसर पहुंच गए हैं। यहां शवों को लेने के लिए पंजाब सरकार के मंत्री भी पहुंचे हैं। पंजाब सरकार की ओर से एयरपोर्ट पर सूबे के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद हैं।

वीके सिंह ने बोले –

वीके सिंह ने बताया कि डीएनए मैच करना काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा कि इराक में 40 भारतीयों का कोई रिकॉर्ड नहीं था। शव का पता लगाने में इराक सरकार की मदद के लिए वीके सिंह ने उनका धन्यवाद किया। उन्होंने बताया था कि 38 लोगों के शव मिलें, जबकि 39वें शव का डीएनए मैच किया जाना अभी बाकी है। जिसके बाद आज विशेष विमान से 38 शवों को लेकर वीके सिंह भारत पहुंचे हैं। वो रविवार को मोसुल रवाना हुए थे।

पंजाब सरकार ने किया मुआवजे का एलान 

अमृतसर एयरपोर्ट पर पार्थिव अवशेष लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मृतकों के परिवारवालों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

बता दें कि इराक में कुल 39 भारतीय मारे गए थे, लेकिन एक शव का डीएनए पूरी तरह मैच नहीं होने की वजह से वहां से क्लियरेंस नहीं मिला है। वही, इराक में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा 27 लोग पंजाब के ही थे। अमृतसर के बाद विमान कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा, जहां शाम 5.30 बजे पहुंचेगा। यहां से विमान सीधे पटना जाएगा और रात करीब 8.30 बजे यहां पहुंच जाएगा।

वीके सिंह ने दी सलामी 

भारत के विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने ताबूतों को विमान में चढ़ाए जाने पर उन्हें सलामी दी। इस दौरान सिंह ने आतंकवादियों की आलोचना की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी सरकार के रुख को जाहिर किया। उन्होंने आईएसआईए ‘बेहद क्रूर संगठन’ बताते हुए कहा कि हमारे देश के नागरिक आईएस की गोलियों के शिकार हुए हैं। हम लोग हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं।’

बता दें कि जून 2014 में उत्तरी मोसुल शहर पर कब्जा करने के तुरंत बाद आईएस ने इन मजदूरों को अगवा कर लिया था। जिसके बाद उनकी मौत को लेकर संशय बना हुआ था। बीते 20 मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में इस बात की पुष्टि की थी कि सभी भारतीय जो अगवा किए गए थे, उनकी मौत हो गई है। जिसके बाद रविवार को विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इराक गए और अब शव लेकर लौट रहे हैं।

 देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।