लुधियाना : लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिटटू ने भगवान वाल्मीकी जी को पूरी सृष्टि का निर्माता कहते हुए समस्त मनुष्यता को उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की अपील की। सांसद बिटटू भगवान वाल्मीकी जी के प्रकट दिवस के अवसर पर शहर से निकाली गई विशाल शोभा यात्रा को संबोधित कर रहे थे। स्थानीय दरेसी मैदान से शुरू हुई यह यात्रा अलग-अलग हिस्सों से गुजरी।
सांसद बिटटू ने भगवान वाल्मीकी जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की सलाह देते वाल्मीकी जी की अनुयायियों को भारतीय समाज की जिंद-जान कहा। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेदकर जी ने भगवान वाल्मीकी जी के द्वारा बताएं रास्ते पर चलते हुए देश के दबे-कुचले लेागों को समाज का बराबर का अंग बनाने हेतु बहुत यत्न किए। यात्रा को अन्य विधायकों के साथ केबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
सच नहीं है अमृतसर रेल हादसे के रेल चालक की मौत की खबर
उधर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस-भारत की स्थानीय शाखा लुधियाना, भारतीय दलित महां पंचायत, भारतीय वाल्मीकि संघ, भारतीय वाल्मीकि दल के सहयोग द्वारा निकाली गई 9वीं ब्रह्म ज्योति विशाल शोभा यात्रा निकाली गईं जिसकी अध्यक्षता वीर शिरोमणी कर्मयोगी अशवनी सहोता, राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक, भावाधस (रजि.) भारत ने की शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत घंटा घर चौक में चौड़ा बाजार एसोसिएशन की और से बिट्टू गुम्बर प्रधान की अध्यक्षता में किया गया।
शोभा यात्रा के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने यात्रा पर फूल बरसाकर भगवान वाल्मीकि जी महाराज की जयघोष की व अशवनी सहोता के साथ सभी उनके साथियों को चुनियाँ डाल कर स्वागत किया।
– रीना अरोड़ा