लुधियाना-संगरूर : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा छेड़ी गई गैंगस्टरों को आत्मसमर्पण करने वाली अपील का असर आज संगरूर की जिला अदालत में उस वक्त देखने को मिला जब पंजाब के एक नामी गैंगस्टार द्वारा न्यायपालिका के सामने आत्मसमर्पण कर दिया गया। जिले के वरिष्ठ वकील अश्वनी चौधरी के मुताबिक रविचरण सिंह उर्फ रवि दियोल द्वारा आज बाद दोपहर उनके द्वारा अदालत में आत्मसमर्पण किया गया है।
उन्होंने बताया कि रवि दियोल नशा तस्करी समेत 8 मुकदमों के कारण भगौड़ा करार दिया जा चुका था। स्मरण रहे पंजाब के नामी-गिरामी गैंगस्टर विक्की गौंडर और प्रेम लौहरिया का पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर को देखते हुए पंजाब के अधिकांश गैंगस्टार स्वयं को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना सुरिक्षत समझते है। उधर एसएसपी संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने पुष्टि करते हुए बताया कि रवि दियोल को संगरूर के एडीशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट महेंदीरता की अदालत में आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अदालत से जानकारी ली थी जिसके बाद पुलिस अदालत में पहुंची। उनके मुताबिक रवि दियोल के खिलाफ पटियाला, संगरूर और जिला फतेहगढ़ साहिब में कई आपराधिक मामले दर्ज है, जिनमें कईयों के कारण वह भगौड़ा चल रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस रवि दियोल का रिमांड हासिल करके उनसे पूछताछ करेंगी।
जानकारी के मुताबिक 2013 में पंजाब पुलिस ने रवि दियोल के रिहाइशी स्थल से 5 किलो आइस और 90 किलो अन्य प्रकार का नशीला पदार्थ (सूडो फैडराइन) बरामद किया था। यह पदार्थ खिलाडिय़ों द्वारा अपनी विलपॉवर बढ़ाने के लिए खाया जाता है। पंजाब के चर्चित जगदीश भोला नशा तस्करी में पुलिस को अति आवश्यक भगौड़े रवि दियोल ने आत्मसमर्पण से पहले सोशल मीडिया के यू टयूब पर एक विडियो भी जारी की थी, जिसमें रवि दियोल ने कहा है कि वह आज अपना आत्मसमर्पण करने जा रहा है। उसने वायरल वीडियो के जरिए अपने पारिवारिक सदस्यों और यार-दोस्तों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उसको आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया। वीडियो में उसने स्पष्ट कहा कि पीछे जो गलतियां हो गई है, उनको पीछे ही छोड़ देना चाहिए। अपना भविष्य सुधारने के लिए मैं आत्मसमर्पण करने जा रहा हूं।
वीडियों वायरल करने के पीछे हो सकता है उसका मंतव हो कि कहीं विक्की गौंडर और प्रेम लौहरिया की तरह उसे एनकाउंटर में मार ना दिया जाएं। या यूं कहा कहें कि हो सकता है कि रवि दियोल को अपने आप का पुलिस के हत्थे चढऩे का डर सता रहा हो। खैर विडियो वायरल करने के पीछे चाहे जो भी मंतव हो परंतु उसका आत्म समर्पण करना प्रशसंनीय है। उसने वीडियों में ही पुलिस द्वारा उसके रिश्तेदार राम सिंह के विरूद्ध दर्ज केस को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए उसको बेकसूर भी कहा था। फिलहाल समर्पण के पश्चात रवि दियोल को अदालती हुकमों के उपरांत संगरूर की जेल में भेज दिया गया है।
संगरूर के पुलिस कप्तान मनदीप सिद्धू ने बताया कि नशा तस्करी के आरोप लगने से पहले रवि दियोल भारत के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज बजिंद्र सिंह का जिगरी यार था। रवि दियोल अपने गीत ‘साडा कि कसूर साडा जिला संगरूर ’ से मशहूर हुआ था। उसकी 3 म्यूजिक एलबम भी रिलीज की गई थी।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।