लुधियाना : बस्ती जोधेवाल स्थित कैलाश नगर रोड की गगनदीप कालोनी में 17 अक्तूबर को गोलिया मार कर मौत के घाट उतारे गए आरएसएस के नेता रविंदर गोसाईं का श्रद्धांजली समारोह एसएएन जैन स्कूल के लोक पदमावति हाल में किया गया। श्रद्धांजली समारोह के दौरान पुलिस की तरफ से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। हॉल के बाहर मेटल डिटेक्टर और पुलिस मुलाजिमों द्वारा श्रद्धांजली समारोह में आने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है। श्रद्धांजली समारोह में भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रधान और केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू,, विधायक संजय तलवाड़ के साथ साथ आरएसएस के लुधियाना और पंजाब के नेता पहुंचे हुए थे।
उन्होंने रविंदर गोसाईं की फोटो के आगे श्रद्धा के फूल अर्पित कर भगवान से उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना की। समारोह के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा। इस समारोह में सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीसीपी वन रतन सिंह बराड़, एसीपी सेंट्रल मंदीप सिंह, एसीपी नार्थ डॉ. सचिन गुप्ता के साथ साथ अन्य अधिकारियों पर थी।
आरएसएस के नेता रविंदर गोसाईं का श्रद्धांजली समारोह दोपहर डेढ़ बजे शुरु हुआ। इस दौरान लुधियाना आरएसएस के नेताओं के अलावा पंजाब के भी कई आरएसएस नेता पहुंचे हुए थे। इस दौरान पूर्व मंत्री लक्ष्मी कांत चावला, पूर्व निकाय मंत्री अनिल जोशी, भाजपा जिला के पूर्व प्रधान प्रवीण बांसल के साथ साथ कई बड़े नेता रविंदर गोंसाई को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए पहुंचे थे। समारोह के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध तो किए ही गए थे साथ ही सादी वर्दी में भी वहां पुलिस मुलाजिम तैनात थे जो आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए थे।
पुलिस अधिकारी समारोह शुरु होने से पहले ही वहां पहुंच गए थे। श्रद्धांजली समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और सुरक्षा व्यवस्था चेक की। उसके बाद सभी पुलिस अधिकारी समारोह के बाहर खड़े हो गए। इस दौरान पंजाब पुलिस के काफी मुलाजिम हाल के बाहर तैनात रहे। समारोह सभी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजली दी और भगवान से प्राथर्ना की कि वह परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। इस दौरान हर व्यक्ति ने परिवार को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ हर समय हर संभव मदद के लिए खड़े है।
– सुनीलराय कामरेड