पत्रकारिता की आड़ में हेरोइन तस्करी करने वाले युवक समेत 4 स्नेचर भी धरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्रकारिता की आड़ में हेरोइन तस्करी करने वाले युवक समेत 4 स्नेचर भी धरे

पंजाब पुलिस ने आनलाइन न्यूज वैब चैनल से संबंधित पत्रकारिता की आड़ में ड्रगस की तस्करी करने वोल

लुधियाना : पंजाब पुलिस ने आनलाइन न्यूज वैब चैनल से संबंधित पत्रकारिता की आड़ में ड्रगस की तस्करी करने वोल तथाकथित पत्रकार मुहम्मद इस्लाम को 11 ग्राम हेरोइन, नशीली गोलियों और 28 हजार से अधिक की ड्रग मनी समेत गिरफतार किया है।

पूछताछ में आरोपी इस्लाम ने हेरोइन गांव तलवंडी के एक शख्स से लाने की बात कबूली और निशानदेही पर आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 8 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। इस प्रकार पूछताछ में स्नेचरों के गैंग का खुलासा भी हुआ और 3 लोगों को पंजाब पुलिस ने गिरफतार करके 15 मोबाइल, एक एक्टिवा और एक बाइक भी बरामद की है।

नाभा में बैंक लूटने वाले आरोपियों के बारे में पंजाब पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने तथाकथित पत्रकार इस्लाम खान की बीवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पत्रकार की पत्नी की भूमिका है या नहीं, इसकी भी जांच जारी है। कहा जा रहा है कि आरोपी नशा तस्करी के एक बड़े रैकेट का हिस्सेदार है। आरोपी पर पहले भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है और जिसमें वह जेल जा चुका है।

Investigation

यह भी पता चला है कि तथाकथित पत्रकार कुछ हिंदी और पंजाबी के अखबारों से संबंधित नामवर पत्रकारों के लिए विशेषकर क्राइम से संबंधित क्राइम रिपोर्टरों के लिए वह संवाद सूत्र के तौर पर एक लंबे समय से बिना तनख्वाह लिए काम कर रहा था और उसने पत्रकारिता की आड़ में कई खाकी वर्दीधारी पुलिस मुलाजिमों और अधिकारियों के साथ-साथ सियासी सफेदपोश खददरधारियों और उद्योगपतियों से सांठ-गांठ कर रखी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफतीश में जुटी है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।