लुधियाना में ट्रक-हादसा , सडक़ का लेंटर गिरने से पलटे ट्रक के नीचे आकर 2 मजदूर मरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना में ट्रक-हादसा , सडक़ का लेंटर गिरने से पलटे ट्रक के नीचे आकर 2 मजदूर मरे

NULL

लुधियाना : आज लुधियाना के चाँद सिनेमा के नजदीक मन्ना सिंह नगर में एक दर्दनाक हादसे के दौरान 2 मजदूरों की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। कंपनी का ट्रक यहां सामान उतारने के लिए आया था और संतुलन बिगडऩे के कारण वह पलट गया और नीचे आने से 2 मजदूर कुचले गए है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह सवा नौ बजे के करीब गत्ते से ओवरलोड एक ट्रक पलटा गया जिस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मोंके पर ही मौत हो गई। सुचना मिलते ही मोंके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जाँच में जुट गई है।

मोंके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि मीरा पैक्ट फैक्ट्री में एक गत्ते से भरा हुआ ट्रक आया हुआ था और इसे गत्ते को ट्रक से निकलने की लिए मजदूर को बुलाया गया था और जब ट्रक की गली में पीछे की ओर कर रहे थे इस दौरान अचानक गली की सडक़ का कुछ हिस्सा जमीन में धस गया और ट्रक की चपेट में आने से दो मजदूरों की मोंके पर ही मौत ही गई।

मृतकों की पहचान जगरनाथ और किरीश कुमार हाल निवासी विजय नगर ढोलेवाल लुधियाना और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।