पंजाब में बाढ़ का कहर, भारत से नदी में बहते हुए दो शख्स पहुंच गए पाकिस्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब में बाढ़ का कहर, भारत से नदी में बहते हुए दो शख्स पहुंच गए पाकिस्तान

पुलिस ने रविवार को बताया कि पंजाब के फिरोजपुर जिले में पड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के

देश भर अभी बारिश-बाढ़ का मौसम है। इस समय बारिश से हानि की कई खबरें भी सामने आती रहती है। अब बीते दिनों भी एक खबर सामने आई है, जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान भी है और उन दो भारतीय के बारे में सोच रहें है, जो अभी पाकिस्तान में बह कर चले गए है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पंजाब के फिरोजपुर जिले में पड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के एक गांव से बाढ़ में सतलज नदी में बह जाने से दो भारतीयों को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया है। 
1690891746 53874d9af1
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि लुधियाना के सिधवां बेट के रतनपाल सिंह और हविंदर सिंह को शनिवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था  और साथ ही उन्होंने सीमा सुरक्षा बल को भी सूचित किया गया।“हम उनके बीएसएफ को सौंपे जाने का इंतजार कर रहे हैं। उनके आने के बाद ही, हम उनके पाकिस्तान जाने का सही कारण बताएंगे”। 
इससे पहले की घटना
इस बीच बीते दिनों एक खबर सामने आई थी, जिसमे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने बुधवार (26 जुलाई) को कहा कि एक भारतीय शख्स, जो सतलुज नदी के बाढ़ के पानी में बहकर पाकिस्तान चला गया था, जिसको अब एक एजेंसी को सौंप दिया गया हैं।रेस्क्यू टीम के प्रवक्ता ने कहा, “50 वर्षीय भारतीय नागरिक बहरा है और इसारो से बातचीत करता है। 
1690891754 sutlej river returning to tranquillity following uproar 1689311154 4582
उसने कहा कि वह एक हिंदू भारतीय है और बाढ़ के पानी ने उसे बहाकर यहां ले आया है।”प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को लाहौर से 70 किलोमीटर दूर पंजाब के कसूर जिले में गंडा सिंह वाला के पास सतलुज के बाढ़ के पानी से वह व्यक्ति बहकर पाकिस्तान में चला गया। उसकी मेडिकल जांच के बाद उस व्यक्ति को जांच के लिए एक खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया। अभी हर जगह पर बारिश का मौसम है और अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी अभी बारिश से बुरा हाल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।