सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई से मिलने पहुंची दिल्ली की दो लड़कियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई से मिलने पहुंची दिल्ली की दो लड़कियां

लॉरेंस बिश्नोई जो सिद्दू मूसेवाला मर्डर के बाद काफी चर्चा में था।कहा जा रहा था कि बिश्ननोई ने

लॉरेंस बिश्नोई जो सिद्दू मूसेवाला मर्डर के बाद काफी चर्चा में था । कहा जा रहा था कि बिश्ननोई ने गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर मूसेवाला का मर्डर करवाया था। इसकी जिम्मेदारी भी गोल्डी बराड़ ने ली थी। मूसेवाला के मर्डर को एक साल हो चुके है।
इस लिए इस मामले को लेकर ट्रायल चल रहा है इन सबके बीच गैंगस्टर लारेंस बिश्ननोई का मीडिया ने इंटरव्यू लिया जिसमें गैंगस्टर ने मर्डर केस में बड़े बड़े खुलासे किए है। लोगों ने लारेंस बिश्ननोई के इंटरव्यू को खूब देखा इसी तरह दिल्ली की दो नाबालिक लड़कियों ने गैंगस्टर का इंटरव्यू देखा। जिसके बाद दोनों लड़कियां लारेंस को देखनेे के लिए  गैंगस्टर की जेल के बाहर पहुंच गईं। जब बठिंडा जेल के अधिकारियों ने उन्हें देखा तो वो भी हैरान रह गए। बठिंडा जेल के अधिकारियों ने दोनों लड़कियों को सखी केंद्र में भेजा है।  काउंसलिंग के बाद दोनों को परिवार के हवाले किया जाएगा।

दोनों लड़कियां लारेंस से मिलने पहुंचे
वहीं इस मामले को लेकर जेल अफ़सरों का कहना है कि दोनों लड़कियां अपने परिवारवालों को अमृतसर जाने के लिए कहकर आयी थीं।लेकिन वो लारेंस को देखने के लिए बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल के बाहर पहुंच गईं। इसके बाद परिवार का सूचना दी गई तो आनन फानन में लड़कियों को लेने के लिए दिल्ली से उनके परिवार के लोग पंजाब  के लिए रवाना हो गये।
 सिद्धू मूसेवाला केस में में ट्रायल चल रहा है1678964005 13
आपको बता दें सिद्धू मूसेवाला केस में आरोपी और कई मामलों में ट्रायल  चल रहा है। क्योंकी इस केस को एक साल होने जा रहा है।  इस मामले को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मीडिया से  बातचीत की था। बिश्नोई  ने जेल के अंदर से ही वीडियो कॉल के जरिए  इंटरव्यू दिया इस दौरान उसने कई बड़े खुलासे भी किए।
बिश्नोई ने इंटरव्यू में किए बड़े खुलासे1678964062 14
इंटरव्यू के दौरान बिश्नोई ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर खुलकर बात की थी । इस दोरान बिश्नोई ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका हाथ नहीं है। सिद्धू को गोल्डी बराड़ ने मरवाया था। सारी साजिश बराड़ ने ही की थी। हालांकि बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला से अपने मतभेद की बात स्वीकार की थी। और उसने  सलमान खान के मर्डर को लेकर की गई प्लैनिंग के बारे में बताया था। जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।