लुधियाना-बरनाला : ट्राइडेंट उद्योग समूह के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता ने एयर इंडिया के प्रति भारी नाराजगी जतायी है। दिल्ली से न्यूयार्क जाते समय उन्होंने आधी रात के वक्त फेसबुक पर मैसेज वायरल किया। वायरल किए गए मैसेज को सोमवार की सायं 5 बजे तक उनके बेहाल सफर के तजुर्बे पर 254 फेसबुक फ्रेंडज़ ने एयर इंडिया के प्रति गुस्सा जताया।
जिन्होंने गुप्ता को सलाह दी है कि वे भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि भविष्य में एयर इंडिया तो क्या किसी भी उड़ान कंपनी से लोगों को परेशानी ना हो।
घटना शनिवार-रविवार की मध्य रात की है। गुप्ता ने पहला मैसेज आधी रात 1 बजकर 24 मिनट पर वायरल किया और दूसरा मैसेज रात को 1 बजकर 52 मिनट पर। जिसमें उन्होंने फेसबुक फ्रेंडज को बताया है कि वे एयर इंडिया पर सवार हो दिल्ली से न्यूयार्क जा रहे थे। जो कि 15 घंटे प्रथम क्लास उड़ान थी। जिसमें रात के समय ना तो ड्रेस चेंज करने की सुविधा थी, ना सोने के लिए स्लीपर की और ना ही दांत साफ करने के लिए इस्तेमाल योग्य टुथ-ब्रश की सुविधा थी।
उन्होंने अपनी टीम को चेतावनी देते लिखा है कि जब भी उन्हें एयर इंडिया की उड़ान पर सफर करना हो तो वो कुर्ता-पाजामा पहन कर जाएं। वर्ना उनकी क्या हालत होगी यह समय बताएगा। उन्होंने इस उड़ान में सफर करते बिजनेसमैन एवं इकॉनॉमी क्लास के अंतर को भी संक्षिप्त शब्दों में ब्यान किया है।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।