सिद्धू मूसेवाला का जन्मदिन आज, भावुक हुईं मां ने क्या कहा जानिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धू मूसेवाला का जन्मदिन आज, भावुक हुईं मां ने क्या कहा जानिए

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आज जन्मदिन है। आज उनके फैंस गांव मूसा में पहुंचकर सिद्धू को

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आज जन्मदिन है।  आज उनके फैंस गांव मूसा में पहुंचकर सिद्धू को याद करेंगे।सिद्धू का जन्म 11 जून 1993 को मूसा गांव में हुआ था।  वहीं 28 मई 2022 को सिद्धू की हत्या कर दी गई थी. सिद्धू के माता-पिता लगातार अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है।  उनका कहना है कि वो तब तक चुप बैठने वाले नहीं है, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता. इसी बीच आज सिद्धू के जन्मदिन पर मां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट लिखा है।  
चरण कौर ने लिखा भावुक पोस्ट
सिद्धू की माता चरण कौर ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो बेटा, आज मेरी इच्छा और प्रार्थना पूरी हो गई जब मैंने तुम्हें पहली बार अपने पास रखा था।  मैंने छाती की गर्माहट को महसूस किया, और मुझे पता था कि अकाल पुरख ने मुझे एक पुत्र दिया है. आप धन्य हैं, अच्छा आप जानते हैं कि आपके नन्हें पैरों पर हल्की लाली थी, किसे नहीं पता था कि ये छोटे-छोटे कदम गांव में बैठे-बैठे, और मोटी-मोटी आंखों में, सारी दुनिया घूम गए।    
1686466352 whatsapp image 2022 05 30 at 10.57.27 am
पंजाब की पीढ़ी के लिए दुनिया की एक अलग नज़रिया लेकर दुनिया छोड़ देगी!
वो पहचान का हुनर लाई थी, वो नहीं जानती थी कि वो पंजाब की पीढ़ी के लिए दुनिया की एक अलग नज़रिया लेकर दुनिया छोड़ देगी और आपकी माया रूपी नन्हें हाथों से पकड़ी हुई आपकी कलम ही पहचान बन गई इन गुणों का मुझे नहीं पता था कि इन हाथों में युग बदलने की क्षमता है।   अगर उस समय अकाल पुरख मुझे बता देते कि जिस बेटे की मैं मां बनने आई हूं, उसका जन्म ही दुनिया को सच का रास्ता दिखाने के लिए हुआ है तो मैं आपको लेखों में लिखी साजिशों व हमलों को अपने हिस्से में लिख लेती।  
‘हमेशा आसपास महसूस करती हूं’
चरण कौर ने आगे लिखा कि मैं तुम्हें अपने आसपास हमेशा महसूस करती हूं.बेशक तुम मुझे चलते-फिरते नहीं दिखते हो, आजआपकी बहुत याद आ रही है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।