क्या डेरा विवाद से बचने के लिए शिल्पा आई थी श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या डेरा विवाद से बचने के लिए शिल्पा आई थी श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने !

NULL

लुधियाना-अमृतसर  : शिल्पा शेट्टी के अचानक हरिमंदिर साहिब में माथा टेकना चर्चा में आ गया है। शहर में चर्चा यह है कि डेरा मुखी राम रहीम और उनके साथियों से शिल्पा की काफी निकटता रही है। कहीं वह भी डेरा विवाद का कहीं हिस्सा न बन जाए और भविष्य में उनकी आने वाली फिल्मों की रिलीज में कोई मुश्किल न आए इस को मुख्य रखते हुए कहीं शिल्पा हरिमंदिर साहिब नतमस्तक होने के लिए नहीं आई है।

शहर में हर एक की जुबान पर है कि शिल्पा की डेरा सिरसा मुखी राम रहीम , हनीप्रीत के साथ शिल्पा शेट्टी , राज कुंदरा और समीता शेट्टी की काफी निकटता है। यह सभी आपस में गहरे दोस्त भी है। यह सारी बाते एसजीपीसी के नेतृत्व की जानकारी में है। बावजूद एसजीपीसी की ओर से शुक्रवार को हरिमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंची शिल्पा को वीवीआईपी सुविधा परिसर में प्रदान की गई।

शिल्पा को एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने भी काफी सुरक्षा का घेरा प्रदान किया था। शिल्पा ने इस दौरान श्री गुरू राम दास लंगर हाल में लंगर शका और लंगर बरताया भी। शेट्टी के साथ उसके फेनस में फोटो खिंचवाने की होड़ भी लगी रही। अमृतसर वे किस काम के लिए आई तो इस के जवाब में उसका यहीं कहना था कि उसके मन में हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने का ख्याल आया और वे माथा टेकने के लिए पहुंच गई।

शिल्पा ने कारण नहीं बताया और वह अचानक पहुंच गई जो चर्चा में है। शिल्पा के डेरा मुखी के साथियों के साथ निक्टता होने के बावजूद उसे हरिमंदिर साहिब परिसर में विशेष सुविधाएं व वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने पर जब एसजीपीसी के अलग अलग पदाधिकारियों के साथ बात की गई तो किसी ने भी इस मुद्दे पर अपना मूंह खोलने से इंकार कर दिया।

उल्लेखनीय है कि हनीप्रीत को देश की सुरक्षा ऐजंसियां तलाश कर रही है। जबकि हनीप्रीत की शिल्पा फ्रेड है। सोशल मीडिया के साथ साथ इंटरनेट पर भी शिल्पा, डेरा मुखी और हनीप्रीत की इकट्ठों की तस्वीरे उपलब्ध है। जो साबित करती है कि इस सब की आपस में गहरी मित्रता है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।