लुधियाना : लुधियाना की तहसील खन्ना के अंतर्गत गांव चंकिया खुर्द की पंचायत और गुरूद्वारा साहिब कमेटी ने गांववासियों की सर्वसहमति के साथ फतवा जारी किया है कि अगर उनके गांव का कोई गबरू और मुटियार अपने परिवारिक वारिसों की मर्जी के खिलाफ बिना इजाजत प्रेम विवाह करेंगे तो गांव के लोग उस जोड़े का सामाजिक बायकाट करते हुए तमाम रिश्ते और लेनदेन छोड़ देंगे। इसके साथ ही अगर गांव का कोई शख्स उक्त प्रेमी जोड़े की किसी भी प्रकार से मदद करेंगा तो उसका सामाजिक बायकाट कर दिया जाएंगा।
उपरोक्त तुगलकी फरमान पायल हलके के अंतर्गत पड़ते उक्त गांव के विधायक लखबीर सिंह लक्खा ने कहा कि कोई भी उपरोक्त कानून की उल्लंघना करेगा तो उसपर सख्त कार्यवाही होंगी। दरअसल चंकिया खुर्द गांव के एक युवक ने पड़ोस में ही रहती युवती के साथ प्रेम विवाह किया था जिसके बाद गांव में काफी तनाव हो गया। गांववासियों ने सर्वसहमति के साथ देश के संविधान को चुनौती देते हुए बायकाट का प्रस्ताव पास किया है। गांव के पंच हाकम सिंह जो सरपंच का कार्य भार भी देखते है, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान, पूर्व सरपंच, कलब प्रधान और अन्य ने 29 अप्रैल को गांव के गुरूद्वारा साहिब में इकटठे होकर इस प्रस्ताव को पास किया। जिसमें स्पष्ट कहा गया कि प्रेम विवाह करने वाले जोड़े के साथ-साथ उसके परिवार का भी सामाजिक बायकाट किया जाएंगा।
अगर कोई दुकानदार उनको राशन पानी देता है तो उस पर भी लागू होंगी। गांववासियों ने इस बात पर संतुष्टि प्रकट की और कहा कि प्रेम विवाह करने से रिश्ते तार-तार होते है और गांव का माहौल खराब होता है। उन्होंने कहा कि पंचायत का फैसला प्रशंसनीय है। उन्होंने इस प्रस्ताव को कानूनी रूप देने की मांग की ताकि ऐसा करने से 100 बार सोचा जाएं।
गांव के माहौल को खराब होते देख नवब्याहते जोड़े केा गांव से बाहर भेज दिया गया। पायल के विधायक लखबीर सिंह लक्खा ने माना कि ऐसा फरमान भारत के संविधान की उल्लंघना है परंतु उन्होंने कहा कि गांववालों ने अपने स्तर पर इसे जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कानून की उल्लंघना करता है तो कानून के मुताबिक कार्यवाही की जाएंगी।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।