कपूरथला में खेतों में मिले तीन बम, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपूरथला में खेतों में मिले तीन बम, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी

पंजाब के जिला कपूरथला के अंतर्गत गांव रायपुर राइया मंड इलाके से एक किसान द्वारा निकाल कर लाई

लुधियाना-कपूरथला : पंजाब के जिला कपूरथला के अंतर्गत गांव रायपुर राइया मंड इलाके से एक किसान द्वारा निकाल कर लाई गई में से 3 बमनुमा शैल प्रापत होने की खबर है। 
मौके पर पहुंचे एसएचओ परमजीत सिंह थाला ढिलवां ने बमों को कब्जे में लेते हुए विस्फोटक सामग्री के विशेषज्ञों को जानकारी भेजी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज जिले के भुलत्थ तहसील में पडते गांव राय पुर पीर बख्श में खेतों में दबे तीन बम मिले हैं। बम मिलने की सूचना का बाद गांव में अफरा-तफरी फैल गई। 
बम मिलने की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ढिलवा पुलिस ने बम कब्जे में ले लिए हैं। अभी जांच पड़ताल जारी है।  
बताया जा रहा है कि बम पुराने हैं। बहरहाल, अभी पुलिस बमों की जांच कर रही है। यहां बम कब और किसने रखे इसकी भी जांच की जा रही है।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।