लुधियाना- पठानकोट : पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती जिला पठानकोट के पुलिस स्टेशन मामून के नजदीक बम मिलने के पश्चात अब यहां एक बार फिर बमों के खोल मिले है। जिसके पश्चात समस्त इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। बमों के प्राप्त खोलों को जीआरपी के थाना प्रमुख बलबीर सिंह गुम्मन ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बलबीर सिंह गुम्मन ने बताया कि उन्हें पुलिस स्टेशन मामून के एसएचओ कुलदीप शर्मा ने सूचना दी थी कि नेरोगेज लाइनों के किनारे बमों के कई खोल देखे गए है। सूचना के उपरांत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और किसी को भी उस स्थल की ओर जाने नहीं दिया गया। जबकि बमों के खोल की सूचना सेना के अधिकारियों को प्रशासन द्वारा दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां के गांव छतवाल में नैरोगेज रेलवे ट्रैक के पास झाडियों में 9 बमों के खोल मिले है। पुलिस का कहना है कि ऐसे बम आर्मी ट्रेनिंग में इस्तेमाल किए जाते है । बम मिलने के बाद पुलिस ने रेल ट्रैक पर सर्च भी किया। पठानकोट में बम मिलने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा । पठानकोट के आस पास पिछले दस दिनों में बम मिलने का यह तीसरा मामला सामने आया है।
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले बमियाल के गांव में कोटली जवाहर में गट्टर खोदते समय भी पुराना बम मिला था और उसके कुछ दिन बाद जंडवाल गांव में रोड के पास झाडियों में बम मिला था , जिसे सेना की मदद से बम निरोधक दस्ते ने डिफयूज किया था।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।