अदालत में पेशी की तारीख भुगतने आएं नौजवान को मारी गोलियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अदालत में पेशी की तारीख भुगतने आएं नौजवान को मारी गोलियां

पंजाब के भारत-पाकिस्तानी सरहदी जिले तरनतारन में आज उस वक्त दहशत का आलम व्याप्त हो गया, जब अदालत

लुधियाना-तरनतारन : पंजाब के भारत-पाकिस्तानी सरहदी जिले तरनतारन में आज उस वक्त दहशत का आलम व्याप्त हो गया, जब अदालत में पेशी की तारीख भुगतकर वापिस अपने घर आ रहे एक नौजवान को गांव रसूलपुर नहरों के नजदीक अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर जख्मी कर दिया। 
खून से लथपथ जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की सहायता से नौजवान को तरनतारन स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे अमृतसर में रेफर किया गया है। 
मोके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जख्मी हुआ नौजवान लड़ाई-झगड़ा करने का आदी था। पुलिस ने बनती कार्यवाही शुरू कर दी और गोलियां चलाने वाले अपराधियों केा पकडऩे के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और इसी संबंध में तफतीश जारी है।  
घायल शख्स के बारे में पता चला है कि उसका नाम भगवान सिंह निवासी काजीकोट जिला तरनतारन है और वह जिला अदालत से अपने 3 साथियों समेत कार से घर वापिस जा रहा था। 
सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।