लुधियाना-अमृतसर : अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास विजय दशमी के दिन घटित दर्दनाक हादसे के पश्चात आज सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया पर अफवाह तेजी से फैल गई कि संबंधित रेल गाड़ी के चालक ने खुदकुशी कर ली। इसके लिए बाकायदा फांसी लिए एक शख्स की फोटो और वीडियो भी जारी की गई, तो रेल चालक की खुदकुशी की खबर सुनते ही पड़ताल की गई तो यह तथ्य आधारहीन साबित हुए।
लोगों का कहना है कि ऐसा बेवजह माहौल खराब करने के लिए किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उस ट्रेन के चालक द्वारा आत्महत्या करने की बात वायरल हो गई, जिससे हादसा हुआ था। जांच के बाद पता चला कि ट्रेन चालक अरविंद कुमार सही सलामत है। दरअसल एक व्यक्ति का अमृतसर व तरनतरन के बीच एक पुल पर एक व्यक्ति का फंदे से झूलता शव मिला था। इसके बाद किसी ने बिना कोई जांच किए हादसा का कारण बनी डीएमयू ट्रेन के चालक द्वारा आत्महत्या करने की बात सोशल मीडिया पर डाल दी।
अमृतसर रेल हादसा: रावण दहन के आयोजक ने VIDEO जारी कर खुद को बताया निर्दोष
वास्तव में बोहडू गांव के पास पुल पर फंदे से लटका शव तरनतारन के भीखीविंड के रहने वाले परमजीत का था। बताया जाता है कि परमजीत मानसिक रोगी था और अनुमान लगाया जा रहा है इसी कारण उसने वहां आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्मरण रहे कि अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास शुक्रवार शाम दशहरा कार्यक्रम के दौरान डीएमयू ट्रेन ने ट्रैक पर खड़े लोगों को रौंद दिया था। इसमें 62 लोगों की मौत हो गई और करीब इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल होकर विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है।
– सुनीलराय कामरेड