गुटका साहिब बेअदबी के मामले में लिखकर दोषी को जान से मारने की दी धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुटका साहिब बेअदबी के मामले में लिखकर दोषी को जान से मारने की दी धमकी

NULL

लुधियाना-नूरपुर बेदी : पिछले साल नूरपुर बेदी स्थित सिमरोवाल में पावन ग्रंथ गुटका साहिब की बेअदबी करने वाले शख्स के रिहायशी स्थल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गांव की दीवारों पर सियाही से लिखकर अलग-अलग पोस्टों द्वारा जान से मार देने की धमकियां दी है। इन पोस्टों के कारण गांव समेत आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई।

मामला संवेदनशील होने के कारण जहां समूचा पुलिस प्रशासन ओहपोह में दिखा वही लोगों में भी डर और दहशत का माहौल है। स्मरण रहे कि नजदीकी गांव सिमरोवाल के गुरूद्वारा साहिब में करीब एक साल पहले गुटका साहिब की बेअदबी हुई थी, जिसकाके लेकर स्थानीय पुलिस ने जसवीर सिंह पुत्र बख्तावर सिंह पर 7 दिसंबर 2016 को आईपीसी की धारा 295 के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफतार कर लिया था। इस मामले में करीब 2 महीने जेल की सलाखों के पीछे रहने के बाद कथित दोषी जमानत से बाहर आया हुआ है।

इधर पंजाब सरकार द्वारा धार्मिक गं्रथों की बेअदबी के मामले में जांच करने हेतु जस्टिस रंजीत सिंह पर आधारित बनाए गए जांच कमीशन के सदस्य 3 दिन पहले ही इस गांव में पहुंचकर इस बेअदबी के मामले में संबंधित गांववासियों से पूछताछ भी कर चुके है। बीती रात समस्त गांव की दीवारों, टयूबवलों और सार्वजनिक स्थानों पर काली स्याही के साथ लिखकर पोस्टर चिपकाकर उस कथित दोषी को जान से मारने की धमकियां दी गई है। जिसमें सभी घटनाक्रम के जिक्र के साथ-साथ दीवारों पर धमकी देने वाले शखस ने लिखा कि ‘वीर नूं सजा नहीं.. तां असी मार दांगे’ इसके अतिरिक्त दोषी के घर के मुख्य दरवाजे को भी आग लगा दी गई मगर दरवाजा लोहे के टीन का होने के कारण किसी भी प्रकार की जान-माल नुकसान होने से बच गया।

घटनाक्रम की सूचना पाकर सोमवार की सुबह स्थानीय पुलिस स्टेशन कुलवीर सिंह कंग पुलिस फोर्स को लेकर गांव पहुंचे और समस्त मामले की रिपोर्ट तैयार की। पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगला जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।