लुधियाना-मानसा : हाल ही में मानसा के इलाके केंचिया चौक में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सुखविंद्र सिंह भंगी को सरेआम गोलियां मारकर कत्ल करने वालो ने सोशल मीडिया के जरिए कत्ल करने की जिम्मेदारी कबूल करते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि सुखविदं भंगी का कत्ल हमने किया था और यह कत्ल बराड़ मोगेवाले के साथ मिलकर किया है।
फेसबुक पर दविंद्र बबीहा ग्रुप के गैंगस्टार निक्का जटाना ने आगे लिखा कि सुखविंद्र भंगी ने हमारे भाई राजवीर राजू का कत्ल 29 मई 2017 को तीन गोलियां मारकर किया था और हमने 25 मई को एक साल से पहले 6 गोलियां मारकर दुगुनी बाजी मोड़ दी। निक्का जटाना ने यह भी लिखा कि अन्य को भी पता है जो मेरे टारगेट पर है बस देखते जाओ। उसने लिखा जटट की यारी के लिए जितना भी हो सका, कर दिया राजू भाई के लिए। हमारा भाई दविंद्र बबीहा यारों का यार था, उस यारी की मिसाल दविंद्र बबीहा समूह, कृपाल तलवंडी भुलर, निक्का जटाना।
स्मरण रहे कि रविवार को मानसा के केंचिया चौक में गांव जटाना कलां के नौजवान कलां के 35 वर्षीय युवा कांग्रेसी आगु सुखविंद्र भंगी का उस वक्त कत्ल कर दिया गया था जब वह देर शाम गाड़ी में सवार होकर अपने गांव वापिस जा रहा था।
घटना स्थल पर गाड़ी रोककर नीचे उतरते ही उसके पीछे गाड़ी में आ रहे कुछ अज्ञात लोगों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां दागी, जो उसके सिर, टांगों और शरीर के कई हिस्सों में लगी, जिस कारण सुखविंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच तेजी से करने की बात कर रही है।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।