लुधियाना : आज चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित जमालपुर कालोनी के नजदीक सेक्टर 32 में रहने वाले एक मां-बाप ने अपने बेटे और बहू से तंग आकर जीवन लीला खत्म करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद मोहला निवासियों ने दरवाजा तोड़ कर दोनो को नाजुक स्थिति में बाहर निकाल कर सीएमसी अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल करवाया।
प्राप्त जानकारी अविनाश कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी खुड मोहला अपने दोनो बेटो कुलविंदर सिंह केप्टन व हरविंदर पाल बिल्लू के साथ रहते थे बिल्लू की पत्नी पायल छतवाल द्वारा परिवार को तंग करना शुरु कर दिया जिस को देख कर कुलविंदर सिंह कैप्टन परिवार से अलग होगा फिर बिल्लू ओर उस की पत्नी पायल छतवाल की तरफ से अपने माता पिता को सुरजीत सिंह ,अमनदीप सिंह ने वासी 33फूटा रोड गुरूतेग बहादुर नगर के कहने पर तंग करना शुरू कर दिया कई बार इलाका निवासियों द्वारा तो कई बार पुलिस ने इन का फैसला करवाया जिस के चलते अविनाश कोर पत्नी गुरमीत सिंह छतवाल तंग आकर अपना मकान छोड़ कर 32 सेक्टर में चले गए परन्तु बिल्लू के ससुराल वालों द्वारा वहा जाकर तंग करना शुरू कर दिया जिस के चलते पुलिस भी बिल्लू व उस के ससुर की सुनती थी।
अपनी इज्जत को बचाने के कारण आप एक पत्र लिख कर अपनी जीवन लीला खत्म करनी चाही पर मोहला निवासी की तरफ से दरवाजा तोड़ कर सी एम सी में दाखिल करवाया जिस से गुरमीत सिंह की हालत नाज़ुक बताए जा रही है। थाना नंबर 7 की पुलिस ने लिखी हुई चि_ी कब्जे में ले कर बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है पायल छतवाल व सुरजीत सिंह व अमनदीप सिंह फरार है।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार
– सुनीलराय कामरेड